Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में एक और लीप देखने को मिला है. जब फैंस ने सोचा कि अनु और अनुज आखिरकार फिर से एक हो जाएंगे, तो मेकर्स एक और मोड़ लेकर आए. आध्या ने फिर एक नई चाल चली और वह किसी भी तरह अनु और अनुज को अलग करने में कामयाब रही. हालांकि लीप से पहले आध्या ने अनुज कपाड़िया को छोड़कर दूर जाने का फैसला किया. अनुज अपनी बेटी के पास जाने के लिए भागा लेकिन उसका एक्सीडेंट हो गया. अब फैंस को नहीं पता कि आखिर आध्या को हुआ क्या है.
मंदिर में होगा अनुपमा-अनुज का मिलन?
अनुपमा में अब लीप के बाद देखने को मिलेगा कि अनुज कपाड़िया पूरी तरह से खो गए हैं और उन्होंने उम्मीदें छोड़ दी हैं. वह इंडिया में हैं और मंदिर में बांसुरी बजाते हैं. टीवी शो में 'अनुपमा' ने आगे बढ़कर एक वृद्धाश्रम शुरू कर दिया है. वह अपना पूरा सपोर्ट कर रही है और जरूरतमंद लोगों के लिए घर उपलब्ध कराकर बुजुर्गों की मदद कर रही है. वह कुछ पालतू जानवरों की देखभाल भी कर रही हैं. अनु संतुष्ट है भले ही वह अनुज कपाड़िया को बहुत याद करती है.
इसके बाद शो में लेटेस्ट प्रोमो में देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे है कि अब एक बार फिर अनु-अनुज का मिलन होने वाला है. अनुपमा पास के एक मंदिर में जाती है और यहां एक आदमी बांसुरी बजा रहा है. इस संगीत को सुनकर अनु को एहसास होता है कि उसका अनुज कपाड़िया आसपास है. लेकिन इससे पहले कि वह उस आदमी का चेहरा देख पाती, सागर ने उसे फोन किया. अनुज कपाड़िया को भी लगता है कि उनकी अनु आसपास है. हालांकि वह अंधेरे में खो जाना चाहता है, क्या वह अपनी समझ में वापस आएगा और अनु की तलाश में जाएगा?
शो की कहानी में आएगा नया मोड़
इस बीच वनराज एक अमीर आदमी बन गया है और बा ने उसके साथ रहना चुना है. वहीं हसमुख ने अनुपमा के साथ वृद्धाश्रम में रहने का फैसला किया है. शाह परिवार में भी कई चीजें बदल गई हैं. अब शो में लीप के बाद काफी कुछ बदली हुई कहानी देखने को मिलेगी. वहीं फैंस एक बार फिर अनु-अनुज के मिलने का इंतजार कर रहे है.