Anupamaa Serial Upcoming Twists: वनराज ने बनाया अनुज को पागलखाने भेजने का प्लान, 'अनुपमा' में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट्स,
Anupamaa Twists: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में वनराज अनु से सही बदला लेने का प्लान बना रहा है क्योंकि वह अनुज को पागलखाने भेजने की साजिश रच रहा है. शो में कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है.
![Anupamaa Serial Upcoming Twists: वनराज ने बनाया अनुज को पागलखाने भेजने का प्लान, 'अनुपमा' में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट्स, Anupamaa serial Top upcoming twists Vanraj plans to send Anuj to mental asylum Anupamaa Serial Upcoming Twists: वनराज ने बनाया अनुज को पागलखाने भेजने का प्लान, 'अनुपमा' में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट्स,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/e7a3c1d6142836e546dadc92597610d31721886396296618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Upcoming Twists: 'अनुपमा' सबसे पॉपलुर टीवी शो में से एक है जो अपनी बेहतरीन कहानी और ट्विस्ट के साथ टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और कई एक्टर्स में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ 'मान' के फैंस अनुपमा और अनुज के दोबारा मिलन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में वनराज अनु से सही बदला लेने का प्लान बना रहा है क्योंकि वह अनुज को पागलखाने भेजने की साजिश रच रहा है.
'अनुपमा' में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट्स
राजन शाही के शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनु और अनुज आमने-सामने आ गए हैं, लेकिन लीप के बाद शो में कहानी बदल गई है, भिखारी बना अनुज आध्या की मौत के बाद अपनी मानसिक स्थिति खो देता है. वहीं अनुपमा सबके सामने सच लाने का वादा करती है. अनुपमा को लगता है कि अनुज की मानसिक स्थिति के पीछे अंकुश और बरखा ही जिम्मेदार हैं.
View this post on Instagram
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अनु को बताता है कि आध्या मर गई है और वह इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रही है. वह उसे बताता है कि बरखा और अंकुश ने उसे बताया था, लेकिन उसे ये बात सच नहीं लगती और वह उन्हें कॉल करने का वादा करती है. वहीं दूसरी तरफ काव्या को अब वनराज से प्यार नहीं है और वह उससे अलग होने का प्लान बना रही है. वनराज इमोशनली माही से जुड़ा हुआ है, लेकिन काव्या के विश्वासघात के बाद वह अपनी भावनाओं को छुपाता है.
टीटू को धमकी देगा वनराज
जल्द ही काव्या के एक्स हसबैंड अनिरुद्ध शो में दोबारा एंट्री करेंगे और माही की कस्टडी की मांग करेंगे. टीटू और किंजल अमेरिका से यशदीप को फोन करने और आध्या के बारे में पूछने का प्लान बनाते हैं. लेकिन, वनराज टीटू को उनके पारिवारिक मामलों में बीच में न आने की चेतावनी देते नजर आएंगे. टीटू वनराज को बेनकाब कर देगा क्योंकि वह कहेगा कि वनराज डिंपी और अंश पर पैसे बर्बाद कर रहा है ताकि वे उसे न छोड़ें.
View this post on Instagram
इधर यशदीप आध्या का पता लगाएगा और उसे पता चलेगा कि वह मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है. वह बताएगा कि वह एक हॉस्टल में रह रही है. किंजल और टीटू को अनुज के लिए बुरा लगेगा. अनुपमा अनुज के लिए आध्या को वापस लाने का वादा करती है.
अनुज ने नंदिता की बेटी को किया किडनैप
अनुज नंदिता की बेटी आशा के साथ एक मजबूत रिश्ता महसूस करता है और उसकी देखभाल करता है. उसे लगता है कि आशा उसकी आराध्या है और वह उसे आशा भवन से बाहर ले जाता है. नंदिता को लगता है कि अनुज ने उसकी बेटी को किडनैप कर लिया है. अनुपमा अनुज को अकेले जिंदगी जीने नहीं देगी और वह उसके घर जाने का प्लान बना रही है. वह पूरे कपाड़िया के लोगों को खड़ा करने और अनुज की जिंदगी बदलने का भी फैसला करेगी.
अनुज को पागलखाने भेजेगा वनराज
वनराज अनुपमा से बदला लेने का प्लान बनाता है. जब उसे पता चलेगा कि अनुज वापस आ गया है और आशा भवन में रह रहा है तो वह उसे पागलखाने भेजने के लिए साजिश रचेगा. वनराज सारी हदें पार कर जाता है और अपनी भलाई के लिए अनुपमा को चोट पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें: BB OTT 3: फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से Vishal Pandey का हुआ पत्ता साफ? मेकर्स के इस पोस्ट से मची खलबली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)