Anupamaa Twist: आध्या की वजह से होगी अनुज-अनुपमा की मुलाकात, शो में आएगा दिलचस्प मोड़
Anupamaa Twist: अनुपमा में अनु और अनुज के मिलने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आने वाले एपिसोड में हम इन्हें एक बार फिर आमने-सामने होते देखेंगे.

Anupamaa Serial Twist: 'अनुपमा' टीवी सीरियल में हाल ही में 6 साल का लीप देखा गया. लीप से पहले अनु और अनुज मिल नहीं सके, क्योंकि आध्या ने अपने पिता को धमकी दी थी. लीप के बाद अनु को एक वृद्धाश्रम संभालते हुए देखा गया है. अनुज कपाड़िया पूरी तरह से बदल गए हैं और पुराने लुक के बजाय अब वह लंबे बाल, दाढ़ी और पूरी तरह से खोए हुए नजर आते हैं. हालांकि, लीप के बाद अनु और अनुज एक साथ आने वाले हैं. आज के एपिसोड में दर्शकों को 'मान' आखिरकार मिलते हुए नजर आएंगे.
ऐसे होगी अनुज-अनुपमा की मुलाकात
'अनुपमा' में सभी अनु, शाह और अनुज कपाड़िया एक-दूसरे के बिल्कुल बगल में रह रहे हैं. जहां वनराज शाह और अनु एक-दूसरे से टकराते रहते हैं, वहीं अनुज पूरी तरह से खो जाता है. वह बांसुरी बजाने के लिए हर रोज एक मंदिर जाते हैं. इसके अलावा उन्हें दुनिया में क्या चल रहा है, इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है. लीप से पहले हमने देखा कि वह एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए, जबकि उसे चिंता थी कि उसकी छोटी उर्फ आध्या कुछ गलत करेगी.
View this post on Instagram
लीप के बाद दर्शकों को आध्या के बारे में जानकारी नहीं है. आज के एपिसोड में हम अनु को भी मंदिर जाते हुए देखते हैं. छोटे बच्चे को गोद में लिए एक महिला फिसलकर गिर गई. जिसकी बच्ची का नाम आध्या है. जैसे ही महिला चिल्लाती है, अनु और अनुज उस बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ते हैं जो हवा में उछल गया है और किसी भी समय जमीन पर गिरने वाला है.
शो में आएगा दिलचस्प मोड़
वहीं अनुज बच्चे को पकड़ने में कामयाब हो जाता है और तभी उसका अनु से आमना-सामना होता है. वह तुरंत उसे पहचान लेती है. हालांकि ये साफ नहीं है कि अनुज उसे पहचान पा रहा है या नहीं. इसलिए वे आध्या की बदौलत मिले हैं लेकिन वह उनकी बेटी नहीं है. इससे पहले, हम देखते हैं कि अनुज उन दोनों के बीच हुई सभी बातों को याद करता है. वह अनु चिल्लाता रहा जबकि पंडित उसे शांत करने की कोशिश करते रहे. आखिरकार अनु और अनुज के फिर से मिलने के बाद, अनुपमा में आगे क्या होगा? ऐसी खबरें हैं कि अनुज अनुपमा को पहचानने से इनकार कर देगा और वह पूरी तरह से टूट जाएगी.
यह भी पढ़ें: पॉवर बोलते ही बच्चों में डर पैदा करते थे, आजकल कहां है Shaktimaan के विलेन डॉक्टर जैकाल? अब कर रहे हैं ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

