Alisha Parveen Exit: अनुपमा इन दिनों खबरों में बना है. शो में लीप के बाद से कई ट्विस्ट देखने को मिले. शो की लगभग कास्ट बदल गई. नई कास्ट के साथ रुपाली गांगुली नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस अलीशा परवीन लीड रोल निभा रही थीं. हालांकि, अब उन्हें अचानक से शो के मेकर्स ने बाहर कर दिया है. ये खबर जानने के बाद से ही वो शॉक्ड हैं. एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में जानकारी दी थी. अब उनके शो में को-एक्टर रहे शिवम खजूरिया ने इस पर रिएक्ट किया है.
शिवम ने बताया कि अलीशा शो से बाहर निकाले जाने की खबर से शॉक्ड में हैं इसीलिए उन्होंने शो के डायरेक्टर की बर्थडे पार्टी भी अटेंड नहीं की.
टेली टॉक इंडिया से बातचीत में शिवम ने अलीशा संग बातचीत के बारे में रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- 'मैंने अलीशा को इसके बारे में जानने के लिए कॉल किया लेकिन उन्होंने ज्यादा बात नहीं की. वो सदमे में हैं. मैं उन्हें ज्यादा सवाल करके परेशान नहीं करना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा बताया कि अलीशा की एग्जिट की खबर से वो खुद भी सदमे में हैं. जैसे ही शिवम को पता चला तो उन्होंने तुरंत अलीशा को कॉल किया था. शिवम ने कहा- 'अलीशा बहुत अच्छी लड़की है. मेरा उसके साथ बहुत अच्छा दोस्ती का बॉन्ड है.'
शो में नजर आएंगी अद्रिजा रॉय
वहीं रिपोर्ट्स हैं कि अनुपमा के लिए अलीशा की जगह अद्रिजा रॉय को लाया गया है राही के रोल के लिए. शो में अद्रिजा शिवम के अपोजिट रोल में होंगी. क्या शिवम ने उनके साथ काम शुरू कर दिया है इस सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे आईडिया नहीं है कि मेरा नया को-स्टार कौन होगा. जब मैं सेट पर पहुंच जाऊंगा तो मुझे इसके बारे में पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: 'पुष्पा 2' बनी भारतीय सिनेमा के पिछले 110 सालों की सबसे बड़ी फिल्म!