अनुपमा की बदल जाएगी पूरी कास्ट, 10 साल के लीप के बाद रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना भी होंगे बाहर?
Anupamaa Big Leap: अनुपमा में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि शाह फैमिली आशा भवन आ गई है रहने के लिए. आशा भवन में आने के बाद तोषू और पाखी ने हंगामा कर दिया है.
![अनुपमा की बदल जाएगी पूरी कास्ट, 10 साल के लीप के बाद रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना भी होंगे बाहर? Anupamaa shocking 10-15 year leap in the show Rupali Ganguly gaurav Khanna to continue अनुपमा की बदल जाएगी पूरी कास्ट, 10 साल के लीप के बाद रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना भी होंगे बाहर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/23/687f2591ef3da315ee3b2523fa384df31727056283215587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Big Leap: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा छाया हुआ है. शो में अभी तक कई बार लीप आ चुके हैं. अनुपमा की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स नए-नए प्लॉट लेकर आ रहे हैं. हाल ही में खबरें आई कि मेकर्स शो में 10-15 सालों का लीप लाने का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या इस लंबे लीप के बाद रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो का हिस्सा रहेंगे?
एक साथ शो छोड़ रहे सभी स्टार्स
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीप के बाद भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो का हिस्सा रहेंगे. हालांकि, टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में नजर आ रहे स्टार्स निधि शाह, कंवर अमर सिंह, गौरव शर्मा, अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, औरा भटनागर शो छोड़ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि रुपाली और गौरव की पॉपुलैरिटी की वजह से वो शो का हिस्सा बने रहेंगे.
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि लीप के बाद शो में शिवम खजुरिया लीड रोल प्ले करेंगे. हालांकि, किसी भी अपडेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
View this post on Instagram
सुधांशू और मदालसा छोड़ चुके हैं शो
बता दें कि शो में वनराज और काव्या का रोल प्ले करने वाले सुधांशू पांडे और मदालसा शर्मा शो छोड़ चुके हैं. दोनों का कहना है कि अब उनके कैरेक्टर में पहले जैसी बात नहीं रही थी इसीलिए उन्होंने शो से बाहर जाने का फैसला लिया था. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या विदेश चली गई है और वनराज फ्रॉड करके भाग गया है.
वनराज की वजह से शाह फैमिली रास्ते पर आ गई है. उनका घर भी हाथ से चला गया है. इसी वजह से शाह फैमिली को आशा भवन में रहना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- मां के सामने करिश्मा ने शूट किया था सबसे लंबा किसिंग सीन, 3 दिन-47 रीटेक में पूरा हुआ था शॉट!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)