Anupamaa की जिंदगी में जहर घोलने वाली डिंपी को पसंद नहीं कर रहे फैंस, एक्ट्रेस निशी सक्सेना ने अब तोड़ी चुप्पी
Anupamaa TV Show: इन दिनों शो अनुपमा में डिंपी किरदार को काफी हेट मिल रही है. वजह है डिंपी ने अनुपमा की राहें आसान करने की बजाय मुश्किल बना दी हैं. ऐसे में अनुपमा को अपनी डांस एकेडमी छोड़नी पड़ी है
Anupamaa Actress Nishi Saxsena: एक्ट्रेस निशी सक्सेना रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में समर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं. शो में डिंपी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है. वजह है अनुपमा की लाइफ में मुश्किलें खड़ी करने वाला कैरेक्टर डिंपी. निशी इस किरदार के लिए काफी मेहनत करती हैं. ऐसे में देखा जाए तो निशी अपने कैरेक्टर के जरिए स्क्रीन पर जो दिखाना चाह रही हैं उसमें वो सफल हो रही हैं. इस पर निशी ने अब रिएक्शन दिया है.
'डिंपी' को मिली हेट पर क्या बोलीं निशी सक्सेना
स्टार प्लस के शो अनुपमा में डिंपी का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस निशी सक्सेना का कहना है कि वह जब इस रोल को करने के लिए तैयार हुई थीं, तभी वे इस चीज के लिए भी रेडी हो गई थीं कि इस रोल के बाद उन्हें काफी हेट मिलेगी. कैरेक्टर निगेटिव होने के चलते ऐसा होगा.
बता दें, शो में इस वक्त डिंपी समर को शाह परिवार से अलग करती दिख रही हैं, जिसका ये नतीजा निकल कर आ रहा है कि कपाड़िया परिवार के बाद अब शो में शाह परिवार के टूटने की बारी आ गई है. ऐसे में इसका दोषी डिंपी को माना जा रहा है. वहीं डिंपी ने अनुपमा की डांस क्लास भी छीन ली है. अनुपमा को ताने मारने से लेकर उसका सब कुछ छीन लिया है डिंपी ने. ऐसे में अनुपमा के फैंस कैसे इस कैरेक्टर को हेट न करें.
View this post on Instagram
निशी ने बयां की हकीकत!
इंडिया फोरम के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया- 'निशी ने कहा- सच कहूं तो मैं स्क्रिप्ट पढ़ कर काफी एक्साइटेड थी. मुझे लगता है डिंपी के पास रीजन है ये सब करने का. मैं टीवी शोज में निगेटिव कैरेक्टर्स पर काफी बिलीव करती हूं, जो कि शो में स्पाइस ऐड करने का काम करते हैं. डिंपी अनुपमा के खिलाफ नहीं है, कई बार हम ऐसी चीजें बोलते हैं जो सच में हमारा मतलब नहीं होता है, बस वही डिंपी के साथ हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा- 'सच कहूं तो मुझे बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स, हेट कमेंट्स मिले. लोगों ने अचानक से ही डिंपी को हेट करना शुरू कर दिया. मेरे हिसाब से ये काम कर रहा है, अगर दो बार सोचकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं तो. मैं फिलहाल हेट कमेंट्स नहीं पढ़ रही हूं. मैं अपना ट्विटर नहीं खोलती हूं. शुरुआत में मुझे मैसेज आने लगे थे कि डिंपी को इतना मीन नहीं होना चाहिए. उसे ये याद रखना चाहिए कि अनुपमा ने उसकी कैसे मदद की थी. लेकिन स्क्रिप्ट ऐसे लिखी गई है और हमारा काम सिर्फ परफॉर्म करना है.'
ये भी पढ़ें : The Kapil Sharma Show: कैंसर के वक्त महिमा चौधरी को कपिल शर्मा ने ऐसे की थी मदद, अब एक्ट्रेस ने कॉमेडियन को किया शुक्रिया