Anupamaa शो के ट्रैक पर भड़कते दिखे लोग, रुपाली गांगुली ने संभाली कमान! ट्रोल्स को ऐसे दिया करारा जवाब
Anupama Tv Show: शो अनुपमा में इस वक्त जो ट्रैक चल रहा है उससे काफी लोग खुश नहीं हैं. जिस वजह से सोशल मीडिया पर अनुपमा शो पर निशाना साधा जा रहा था. वहीं अनुपमा लीड एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.
![Anupamaa शो के ट्रैक पर भड़कते दिखे लोग, रुपाली गांगुली ने संभाली कमान! ट्रोल्स को ऐसे दिया करारा जवाब Anupamaa Show Track Upset People Rupali Ganguly Replied With a Perfect Answer Watch Here Anupamaa शो के ट्रैक पर भड़कते दिखे लोग, रुपाली गांगुली ने संभाली कमान! ट्रोल्स को ऐसे दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/abb11904b52ccad100fab4fe171445961680322180816398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly Revert To Trolls: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने शो अनुपमा के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में लोगों का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है. लेकिन इन दिनों स्टार प्लस के शो अनपुमा का ट्रैक थोड़ा अलग चल रहा है. इस ट्रैक को देखकर तमाम लोग सोशल मीडिया पर कहते नजर आ रहे हैं कि शो का ट्रैक भटक रहा है. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली के शो के इस ट्रैक को हेट्स मिलने लगे. ऐसे में अब रुपाली गांगुली सामने आई हैं और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
क्या चल रहा है शो अनुपमा के करंट ट्रैक में?
दरअसल, अनुपमा के दूसरे पति अनुज ने भी अनुपमा को अपनी जिंदगी से निकाल फेंका है. जिसके बाद अनुपमा का पहला पति वनराज उसे अपने घर वापस आने का ऑप्शन देता है. वहीं अनुपमा अपनी मां के घर जाने का फैसला करती है, लेकिन राह में अनुज की टकटकी लगाए बैठी रहती है कि- उसका अनुज वापस जरूर आएगा. फैंस को ट्रैक पसंद आ रहा है. लेकिन कुछ लोग शो के इस हिस्से को पचा नहीं पा रहे.
अनुपमा शो की गिरी टीआरपी
इस ट्रैक की वजह से अनुपमा शो की टीआरपी गिरी है. तो वहीं शो को लेकर लोगों के रिएक्शन भी सामने आए जिसमें लोग कहते नजर आए- अनुपमा और अनुज को अलग कर दिया गया है, माया का ट्रैक जल्दी खत्म करो, अनुपमा क्यों रोती रहती हो.
View this post on Instagram
रुपाली गांगुली ने शेयर किया है वीडियो, ट्रोल्स को देती दिखीं जवाब
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इस पर एक वीडियो बना कर जवाब दिया. हाल ही में रुपाली गांगुली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह एक गाने पर लिपसिंक करती दिख रही हैं. गाने के बोल हैं- 'खिड़की पे मेरी क्यों रखते हो अंखियां, करते हो क्यों तुम मेरी ही बतियां. मेरे लिए आते हो?' इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आपको नापसंद करने वालों से ज्यादा आपको कोई नहीं देखता, उन्हें एक अच्छा शो देना याद रखें.'
अनुपमा के इस पोस्ट पर भी लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. एक यूजर ने शो के ट्रैक को लेकर पूछा- 'प्लीज क्या आप कन्फर्म करके बताएंगी कि ये अनुज और अनुपमा की जुदाई वाला ट्रैक कब खत्म हो रहा है? अभी मन नहीं होता देखने का.'
एक ने लिखा- 'मैम आप इतने खुश हो रहे हो और हमें परेशान किया हुआ है. फैंस की फीलिंग्स के बारे में भी सोचो'. तो कोई बोला-'क्या चल रहा है मैम शो में, प्लीज मेकर्स तक हमारी बात पहुंचाइए. हम शो एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं निगेटिविटी के लिए नहीं.'
ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के बदले मिजाज लोगों से मांगी माफी, बोलीं-अब बदलेंगी स्टाइल! जानिए क्या है माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)