Rupali Ganguly Show Anupamaa: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा के एक्टर रहे पारस कलनावत ने काफी समय पहले रुपाली गांगुली के शो से क्विट कर दिया था. अब शो छोड़ने के बाद एक्टर ने शॉकिंग खुलासा किया है. हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन सोशल मीडिया पर रखा था. इस दौरान एक्टर ने अनुपमा शो को लेकर बड़ी बात जगजाहिर की


अनुपमा के 'समर'का खुलास


रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो छोड़ने के बाद एक्टर पारस ने रिवील किया कि अनुपमा शो की 80 % कास्ट इस शो को छोड़ना चाहेगी, अगर उन्हें भी कोई बेहतरीन मौका मिलता है तो. एक्टर पारस ने अपने क्यू एंड ए सेशन में कहा- 'मै हमेशा मेकर्स का शुक्रगुजार रहूंगा कि उन्होंने मुझे इतना ग्रेट शो दिया. लेकिन यारों कहीं पहुंच ने के लिए कही से निकलना जरूरी होता है. मुझे लगता है कि मैं अब बहुत बेटर और पीसफुल जगह पर हूं.' उन्होंने आगे कहा- 'सच कहूं तो 80% कास्ट इस शो से एग्जिट कर जाए अगर उन्हें कोई नई ऑपर्चुनिटी मिले तो. रिस्क लेना की और सही के लिए लड़ने की ताकत हर किसी में नहीं होती.'






इस वजह से छोड़ा एक्टर पारस ने शो


बता दें, अनुपमा शो में पारस अनुपमा के मंजले बेटे समर का किरदार निभाते थे. समर शो में डांस लवर के तौर पर दिखाया गया था जो हमेशा अपनी मां को डांस से रिलेटेड उसके फैसले पर सपोर्ट करता था. एक्टर ने इस शो को तब छोड़ा जब उन्हें झलक दिखलाजा 10 डांस रिएलिटी शो पर पार्टिसिपेट करने का मौका मिला. ये शो उन्हें अनुपमा शो के कॉम्पिटेटर चैनल की तरफ से मिला. जिसके बाद अनुपमा मेकर्स से एक्टर की शो छोड़ने की बात को लेकर खटपट हो गई थी. हालांकि उन्होंने मेकर्स का इस बात का शुक्रिया कहा कि उन्होंने अनुपमा जैसे बढ़िया शो उन्हें करने का मौका दिया इसके वे शुक्रगुजार हैं.


ये भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'अक्षरा' क्यों नहीं करतीं किसी रियलिटी शो में काम? एक्ट्रेस ने अब तोड़ी चुप्पी