Anupamaa Spoiler Alert: क्या अनुपमा और अनुज की लाइफ से दूर हो जाएगी छोटी अनु, ये किरदार खड़ी करेगा मुश्किलें!
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं. दोनों की जिंदगी में एक नई करवट ले चुकी है और सीरियल में अनुज को छोटी अनु के खोने का डर सता रहा है.

Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा हर बीतते दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है. शो की मौजूदा कहानी में रुपाली गांगुली यानी अनुपमा की शादी के बाद की जिंदगी पर फोकस किया गया है. मगर ऐसा लग रहा है कि उनकी शादी में हर दिन नए रोड़े आ रहे हैं. हाल ही में शो की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जहां अनुपमा और अनुज की जिंदगी में एक माया ग्रहण बनकर आ गई है.
आपके पसंदीदा शो में से एक अनुपमा में ड्रामा तेज होने वाला है. अनुपमा को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा. हम देखते हैं कि जब डिंपी और समर ने उसकी पतंग काट दी तो बा बहुत क्रोधित हो गईं. अनुज और अनुपमा अब माया के साथ खेल खेलने के लिए बचे हैं.
माया काट देगी पतंग
माया उनकी पतंग काट लेती है और वे इस बात से चौंक जाते हैं. अनुपमा अनुज से कहती है कि वह कभी नहीं हारी है, और वे हारने के लिए अनु से माफी मांगते हैं. आने वाले ट्रैक में कथित तौर पर अनुज को अनुपमा से यह कहते हुए दिखाया जाएगा कि वह किसी को भी अनु को छीनने नहीं देगा.
माया शाह हाउस में करती है एंट्री
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में माया कपाड़िया हाउस जाने से पहले शाह परिवार में जाएगी. काव्या उसे अपने घर में बुलाती है. जैसे ही माया शाह हाउस में आती है तो बा और वनराज शाह की हवाइयां उड़ जाती हैं. बा इशारों-इशारों में माया को ताने मारती है. साथ ही उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश करती है, लेकिन माया उन्हें कुछ भी नहीं बताती है और वहां से चली जाती है. बा को महसूस होता है कि माया कुछ बड़ी चाल चलने वाली है.
अब क्या होगा माया का अगला कदम? क्या माया अनुज और अनुपमा के साथ-साथ छोटी अनु के लिए भी अड़चन बनेगी? जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

