Anupamaa Spoiler: समर-डिंपी की पाई-पाई का हिसाब करेगी अनुपमा, अपकमिंग ट्विस्ट देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Anupamaa Upcoming Twist: 'अनुपमा' में जहां हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. समर और डिंपी अब अलग रहने की प्लानिंग कर रहे हैं हालांकि अनुपमा का जवाब दोनों के होश उड़ा देने वाला है.
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के फैंस के लिए हर दिन बेहद रोमांचक होता है. जहां वो हर दिन इन सीरियल में आ रहे नए ट्विस्ट से एंटरटेन होते हैं वहीं अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. पहले अनुपमा अमेरिका जाने वाली थी, लेकिन अब अनु के अमेरिका न जाने के बाद से पूरे शो का महौल मानो बदल ही गया हो. पहले अनुपमा अपने परिवार से दूर जाने को लेकर परेशान थी, अब परिवार के साथ रहने पर उसकी परेशानियां मानो और बढ़ गई हैं. हाल ही में शो में आए ट्विस्ट से अनु के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में मालती देवी अनुपमा के साथ क्या करने वाली हैं.
डिंपी ने अनुपमा पर फोड़ा ठिकरा
अमेरिका न जाने के बाद भी हर दिन अनुपमा के लिए मुश्किल होता जा रहा है. मालती देवी ने तो अनुपमा को पूरी तरह बर्बाद करने की ठान ली है. जिसके निशाने पर डिंपी और समर भी थे. मालती देवी ने दोनों को नौकरी से निकालकर उनसे कार भी छिन ली. वहीं डिंपी ने पूरी तरह से इसका जिम्मेदार अनुपमा को ठहरा दिया.
अगले एपिसोड में शो में आएगा क्या ट्विस्ट?
अनुपमा के अपकमिंग प्रोमो में देखने को मिलेगा कि डिंपल, अनुपमा से कहेगी कि आप लोग हमें हमारा हिस्सा देंगे नहीं और हम अपना हिस्सा लिए बगैर यहां से जाएंगे नहीं. रोज-रोज की किचकिच से बेहतर है कि एक ही छत के नीचे अलग-अलग रहते हैं. ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. जिसके बाद अनुपमा कहती है, 'तुम लोगों को अलग-अलग रहना है तो रहो और सिर्फ रहना ही नहीं, आना-जाना, खाना-पीना, फोन का बिल, बिजली का बिल, यहां तक कि अखबार और लॉन्ड्री भी अलग. सबकुछ अलग.'
View this post on Instagram
डिंपी और समर पर उल्टा पड़ेगा उनका वार
डिंपी जहां शाह परिवार में फूट डालने का काम कर रही है और घर का बंटवारा करवाना चाह रही है, वहीं उसका ये काम उसी पर भारी पड़ने वाला है. अनुपमा अलग रहने पर सारे खर्चे का भी हिसाब करने का बोलती है. जिसके बाद डिंपी और समर के होश उड़ जाते हैं. दोनों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है. बेरोजगारी में दोनों के लिए अपने खर्चे उठाना भी मुश्किल है. अब देखना ये होगा कि दोनों अपने खर्चे कैसे उठाते हैं और आगे क्या ट्विस्ट देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: OMG 2 Gadar 2 Movie Release LIVE: बेहद शानदार है अक्षय की 'ओएमजी 2' सनी की 'गदर 2' को देख ऑडियंस के निकले आंसू