Anupama spoiler: घड़ियाली आंसू दिखाकर अधिक ने फिर पाखी का भरोसा जीता, अनुपमा अब कैसे बेटी की जिंदगी नरक होने से बचाएगी?
Anupama spoiler: अनुपमा शो में इन दिनों फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है. अधिक एक बार फिर पाखी को अपने घड़ियाली आंसू दिखाकर अपने जांल में फांस लेता है. ये देखकर अनु परेशान हो जाती है.
![Anupama spoiler: घड़ियाली आंसू दिखाकर अधिक ने फिर पाखी का भरोसा जीता, अनुपमा अब कैसे बेटी की जिंदगी नरक होने से बचाएगी? Anupamaa Spoiler 21 August 2023 Adhik wins Pakhi trust again how will Anupama save her daughter life from hell Anupama spoiler: घड़ियाली आंसू दिखाकर अधिक ने फिर पाखी का भरोसा जीता, अनुपमा अब कैसे बेटी की जिंदगी नरक होने से बचाएगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/55df9660c06ae984e60a40187cfdac3d1692694856667209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler 22 August 2023: स्टार प्लस का शो अनुपमा 2020 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. तब से ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ये टीआरपी लिस्ट में हमेशा नंबर 1 पर काबिज रहता है. फिलहाल शो में दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज मिल रही है. जहां पाखी अधिक के साथ अपनी शादी को एक और मौका देने पर अड़ी हुई है तो वहीं उसकी मां उसे समझाने की कोशिश कर रही है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा.
अधिक पाखी के सामने करेगा ढोंग
आज के एपिसोड में नाटक दिखाया जाएगा कि अधिक, पाखी के सामने रोने लगता है और उसे माफ करने की भीख मांगता है. अनु और वनराज ने पाखी को अधिक को लेकर वार्न भी किया था लेकिन वह अधिक का रोना बर्दाश्त नहीं कर पाती है और उसे चुप कराने की कोशिश करती है. दूसरी ओर, वनराज कहेगा कि चूंकि पाखी ने कई रिश्तों को फेल होते देखा है, इसलिए वह चाहती है कि उसकी शादी चले. वहीं बाबूजी कहेंगे कि हो सकता है कि उसे समाज की आलोचना का डर सता रहा हो, हालांकि जिंदगी इससे कहीं ज्यादा जरूरी है.
अधिक को माफ कर देगी पाखी
इधर अधिक पाखी से एक और मौका मांगेगा और वह उसकी बातों में आ जाएगी और हां कह देगी. वह उसका हाथ पकड़ती है और अनु पाखी को याद दिलाती है कि उसने जो हाथ पकड़ रखा है उसी ने उसे सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है. अनु अपनी बेटी को प्यार और मजबूत रिश्ते के बीच अंतर समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन पाखी अपनी जिद पर अड़ी रहेगी.
View this post on Instagram
डिंपी को बा ने घर के मामलों में ना पड़ने की दी चेतावनी
वनराज, बा और बापूजी शाह हाउस लौट कर सभी को सारी कहानी बताएंगे. सारा मामला जानकर समर और तोशु गुस्से से भर जाएगें कि अधिक उनकी बहन के साथ बुरा सुलूक करता है. वहीं डिंपी अधिक का फेवर लेगी. वह कहेगी कि अधिक बहुत शांत और मैच्योर है. ये सुनकर लीला उसे टोकेगी और उसे पाखी के बारे में गलत बात न करने और उनके पारिवारिक मामलों में ना पड़ने की वॉर्निंग देगी.
पाखी ने अपने प्रोजेक्ट को अधिक को देने की मांग की
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीला डिंपी को सफाई का सामान देगी और उसे घर के अपने हिस्से को साफ करने के लिए कहेगी, जिससे वह हैरान रह जाएगी. कपाड़िया हवेली में, अधिक को पाखी की कुछ ज्यादा ही केयर करते हुए देखा जाएगा जो अनु को परेशान करेगा. सिचुएशन और खराब तब हो जाएगी जब पाखी कहेगी कि उसका प्रोजेक्ट अधिक को दिया जाना चाहिए क्योंकि वह ज्यादा टैलेंटेड है. ये सुनकर अनु गुस्सा हो जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि शो की कहानी मे क्या ट्विस्ट आता है.
यह भी पढ़ें: जब Salman Khan को अपनी शरारतों के लिए पिता सलीम खान से पड़ी थी मार, दिनभर कड़ी धूप में खड़े होने की मिली थी सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)