Anupamaa Spoiler: समर ने किया बड़े भाई परितोष का अपमान, गुस्से में आग बबूला होकर वनराज ने उठाया ये कदम
Anupamaa Spoiler: अनुपमा शो टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है. फिलहाल इस सीरियल में नया ट्विस्ट आया है. दरअसल अनुज के भाई अंकुश के नजायज बेटे रोमिल की एंट्री से हर कोई हैरान रह गया है.

Anupamaa Spoiler: अनुपमा सीरियल इस समय टीवी स्क्रीन पर राज कर रहा है. इस शो की टीआरपी सातवें आसमान पर है और वीकली BARC रेटिंग में ये टॉप पर है.इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं. वहीं गौरव खन्ना उनके पति अनुज की भूमिका निभा रहे हैं. फिलहाल शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. वनराज को काव्या की बेवफाई के बारे में पचा चल गया है. चलिए यहां जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.
बरखा को समझाएगी अनुपमा
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा दुखी बरखा को सांत्वना देती नजर आएगी. वहीं बरखा कहेगी कि वह रोमिल से नफरत करती है. इस दौरान अनुपमा बरखा को यह समझाने की कोशिश करेगी कि इसमें रोमिल की कोई गलती नहीं मानी जानी चाहिए क्योंकि उसे अंकुश ने धोखा दिया था. इधर बरखा जिद पर अड़ जाती है कि वह रोमिल को बर्दाश्त नहीं कर सकती. जैसे ही अनु उसे समझाती है कि वह रोमिल को नाजायज बच्चा कहकर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है तो वैसे ही बरखा अनु के सामने रोने लगती है. बरखा बताती है कि वह समय के साथ अंकुश को माफ कर सकती है, लेकिन वह रोमिल को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
समर करेगा परितोष का अपमान
दूसरी ओर, शाह हाउस में समर और डिंपी एक नई कार लेकर आते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. परितोष उनसे पूछता है कि क्या मालती देवी ने उन्हें कार गिफ्ट में दी है. वह उन्हें मालती देवी से दूर रहने और उसके जाल में न फंसने की चेतावनी देता है. हालांकि समर और डिंपी उल्टा परितोष पर ही भड़क जाते हैं र कहते हैं कि वह सिर्फ उनकी सफलता से जलता है.
View this post on Instagram
वनराज लगाएगा समर को थप्पड़
जैसे ही किंजल समर से अपनी हद में रहकर बात करने के लिए कहती है वैसे ही छोटा भाई परितोष को बेरोजगार कहता है, जिससे शाह हैरान रह जाते हैं. वहीं ये सब देखकर वनराज का पारा गर्म हो जाता है और वह परितोष की बेइज्जती करने के लिए समर से गुस्सा होकर उसे थप्पड़ मारता है और उसे अपने बड़ों का सम्मान करने की चेतावनी देता है. इधर वनराज समर के इस बिहेव के लिए डिंपी को दोषी ठहराता है और उसे अपने भाई से माफी मांगने के लिए कहता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

