Anupamaa Spoiler: आध्या ने छोड़ा Anuj का घर, बेटी की चीख सुन दौड़ी चली आई अनुपमा, छलक उठा मां का प्यार
Anupamaa spoiler: अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या घर से भाग गई है. अनुज कपाड़िया, श्रुति और अनुपमा, अमेरिका की सड़कों पर आध्या को ढूंढने निकल गए हैं. आध्या के मिसिंग होने से दिलचस्प मोड़ आने वाला है.
![Anupamaa Spoiler: आध्या ने छोड़ा Anuj का घर, बेटी की चीख सुन दौड़ी चली आई अनुपमा, छलक उठा मां का प्यार Anupamaa spoiler Aadhya left Anuj Kapadia home after Shruti daughter in trouble mother anu give protection Anupamaa Spoiler: आध्या ने छोड़ा Anuj का घर, बेटी की चीख सुन दौड़ी चली आई अनुपमा, छलक उठा मां का प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/cdd4842b38063af02ac145b359548c631708395189977707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में जबरदस्त मोड़ देखने को मिलने वाला है. अनुपमा और यशदीप की दोस्ती और भी गहरी होती जा रही है. वहीं अनुज कपाड़िया और श्रुति के बीच तकरार खत्म होती नहीं दिख रही. अनुज से नाराज होकर बेटी आध्या घर से भाग गई है. अनुज, अनुपमा और श्रुति तीनों आध्या को लेकर परेशान हैं. अमेरिका की सड़कों पर आध्या को ढूंढ रहे हैं. वहीं, शो में एक ऐसा मोड़ आने वाला है कि आध्या, अनुपमा को गले लगा लेती है.
अनुपमा-यशदीप की बढ़ी दोस्ती
अनुपमा के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है. अनुपमा की इस मुस्कान के पीछे की वजह यशदीप है. यशदीप ने अनुपमा को उसकी पहली मेहनत की कमाई दी है. अनुपमा अपनी सैलरी देखकर बहुत खुश हो जाती है. सीरियल में अनुपमा को एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े होते दिखाया गया है. साथ ही यशदीप, अनुपमा को डिस्को में ले जाना चाहता है और अनुपमा, यशदीप की बात मान जाती है.
View this post on Instagram
अनुज-श्रुति के बीच छिड़ी तकरार
अनुज कपाड़िया, श्रुति को मनाने की कोशिश करता है कि वो घर छोड़कर ना जाए. वहीं, श्रुति अपनी जिद पर अड़ी है कि वो अब इस घर में नहीं रह सकती. श्रुति अनुज से बहुत प्यार करती है और अब उसकी दोस्त बनकर भी वह अनुज के घर में नहीं रहना चाहती.
आध्या ने छोड़ा घर
अनुपमा के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि आध्या, अपने पिता अनुज कपाड़िया के घर से भाग जाती है. आध्या के कमरे में पूरा सामान बिखरा हुआ है. अनुज, आध्या के गायब होने की खबर अनुपमा को बताता है. अनुपमा, अनुज और श्रुति रात के अंधेरे में सड़कों पर आध्या को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं.
अनुपमा ने बचाई बेटी की जान
घर से भागी आध्या पर जानलेवा हमला होता है. वहीं, आध्या घबराकर चीख उठती है. वहीं अनुपमा अपनी बेटी को एक शैतान से बचा लेती है. घबराई हुई आध्या तुरंत ही अपनी मां को गले लगा लेती है. पांच साल बाद अनुपमा की बेटी ने उसे गले लगाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)