Anupamaa Spoiler: आध्या ने परी को स्टोर रूम में किया बंद, वनराज को पता चली सच्चाई, अनुज-अनुपमा को किया घर से बाहर!
Anupamaa Spoiler: अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. एक तरफ डिंपी और टीटू की शादी का प्लॉट चल रहा है और दूसरी तरफ श्रुति अनुज से शादी के लिए बैचेन हो रही है.
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा में इन दिनों कहानी टीटू और डिंपी की कहानी के इर्द-गिर्द घूम रही है. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, वनराज उनकी शादी से बिल्कुल खुश नहीं हैं और इस शादी को रोकने की कोशिश में लगे हैं.
आध्या को अनुपमा ने लगाई डांट
इसी बीच शो में आध्या ने परी को स्टोर रूम में बंद कर दिया. आध्या परी से इंसिक्योर फील करती है. आध्या को लगता है कि सब उसी से प्यार करते हैं. जब अनुपमा को परी कहीं नहीं मिली तो वो परी को ढूंढ़ती है और बचाती है. अनुपमा को ये पता चल जाता है कि आध्या ने ये किया है तो वो जाकर आध्या से सवाल करती है और खूब डांटती हैं.
वनराज ने अनुज को सुनी खरी-खोटी
वहीं वनराज आध्या और अनुपमा की बातचीत सुन लेता है और अनुपमा और आध्या पर गुस्सा करता है. वनराज जोर जोर से चिल्लाने लगता है. इसी के साथ वो अनुज को ताना मारता है कि उसने आध्या को अच्छी परवरिश नहीं दी है.
View this post on Instagram
अनुज को जब ये पता चलता है तो वो शॉक्ड हो जाता है. इसके बाद वनराज अनुपमा आध्या और अनुज को घर छोड़ने के लिए बोलता है. वनराज कहता है कि वो टीटू और डिंपी की शादी अटेंड नहीं करेंगे.
बता दें कि सालों पहले अनुपमा, आध्या, किंजल, परी और आध्या घूमने गए थे. इस दौरान एक एक्सीडेंट में अनुपमा ने आध्या से पहले परी को बचाया था. उसके बाद से आध्या अनुपमा से नाराज हो गई थी. इसके बाद ही अनुपमा और अनुज अलग हो गए थे. अब जब सभी सालों बाद मिले हैं तो आध्या का गुस्सा शांत नहीं हुआ हा. परी को देखकर उसे बहुत गुस्सा आता है.
ये भी पढ़ें- शादी के पांच साल बाद तलाक लेने जा रहा ये साउथ एक्टर, पत्नी पर लगाया ये आरोप