Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा का आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ जहां टीटू काफी परेशान है तो वहीं, दूसरी तरफ डिंपी का भी स्ट्रेस बढ़ रहा है. आइए जानते हैं आगे क्या होने वाला है....


टीटू को समझाएगी अनुपमा
शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि टीटू अपनी परेशानी को डांस के जरिए बयां कर रहा होता. ऐसे में वहां अनुपमा आ जाएगी और उससे बात करने को कहेगी. टीटू उससे कहेगा कि हमारे बीच कुछ गलत नहीं है. पहले बा ने गलत समझा और अब वनराज सर गलत समझ रहे हैं. इस पर अनुपमा कहेगी कि मिस्टर शा और बा को डिंपी की चिंता है. लेकिन वो पहले समाज के बारे में सोचते हैं. 


डिंपी और बा में होगी बहस
इधर डिंपी और बा के बीच बहस देखने को मिलेगी. इस पर डिंपी धीरे से कहती सुनाई देगी की अगर मैं जाने पर आई तो कोई रोक नहीं पाएगा. इस बीच डिंपी को वनराज से बात भी करनी होगी. लेकिन वनराज अपने काम में बिजी रहेगा. इसके बाद काव्या उससे कहेगी की उसे अब अनुपमा से ही बात करनी चाहिए. 


डेट पर जाएंगे अनुपमा और अनुज 
इन सबके बीच अनुज अनुपमा के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक रेस्टोरेंट ले जाएगा. लेकिन वहां एक बड़ा हंगामा हो जाएगा. दरअसल, रेस्टोरेंट में  एक लड़की वेटर पर चिल्लाती नजर आएगी क्योंकि उसकी ड्रेस पर पानी गिर गया होगा. वो काफी हंगामा करेगी जिसे देख अनुपमा खुद को रोक नहीं पाएगी और उस लड़की पर चिल्ला देगी. इसके बाद लड़की कहेगी कि वो बहुत बड़ी इंफ्लुएंसर है और वेटर को नौकरी से निकालने की धमकी देगी. 


इंफ्लुएंसर लड़की को सबक सिखाएंगी अनुपमा-अनुज
इसके बाद मैनेजर भी उस वेटर को नौकरी से निकालने ही वाला होगा लेकिन इसके बीच अनुज बीच में आ जाएगा. पहले अनुपमा वेटर से कहेगी की लड़की थप्पड़ मारे. इसके बाद वे वीडियो भी बना लेगी और उसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देगी. ये देख वो लड़की डर जाएगी और फिर वेटर से मांफी मांगेगी. 


 


यह भी पढ़ें: Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर