Anupamaa Spoiler: परी को लेकर अनुपमा से मिलने पहुंचेगी किंजल, काव्या के सामने वनराज रखेगा ये बड़ी शर्त
Anupamaa 15 December Full Episode: अनुपमा के आज के एपिसोड में वनराज काव्या के सामने एक बड़ी शर्त रखने वाला है लेकिन काव्या उसे दो टूक जवाब देकर उसकी बोलती बंद करती नजर आएगी.

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के आज के एपिसोड में भी काफी फैमिली ड्रामा होने वाला है. शो में जहां एक तरफ काव्या शाह निवास छोड़कर जा रही है तो वहीं अनुपमा वनराज की बातों से मायूस है. आइए जानते हैं शो में आगे और क्या-क्या नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है
काव्या के सामने वनराज रखेगा ये शर्त
दरअसल, काव्या शाह निवास छोड़कर जा रही है. इस दौरान वो सबसे मिलकर काफी इमोशनल हो जाएगी. इस बीच वनराज उससे कहेगा कि -तुम जा रही हो ना, जाओ, लेकिन मेरे परिवार से सभी रिश्ते तोड़कर जाओ. ना मेरे परिवार से तुमसे कोई मिलेगा और ना तुम उनसे मिलोगी. तुम्हें मुझसे परेशानी है तो मुझसे जुड़े सभी रिश्तों को भी तुम्हें छोड़ना होगा. इसके जवाब में काव्या कहेगी कि- तुम्हें लगता है कि ये घर सर्कस है और तुम मास्टर हो. मुझे जिससे मिलना होगा मैं मिलूंगी तुम्हारे कहने पर किसी से रिश्ता नहीं तोड़ूंगी. ये कहकर काव्या रोती हुई चली जाएगी.
अनुपमा से मिलने पहुंचेगी किंजल
वही, कपाड़िया हाउस में अनुपमा और अनुज कहीं दूर घूमने जाने की बात कर रहे होंगे. फिर वो किंजल की बेटी परी को लेकर बात करेंगे और उनकी बातें छोटी अनु सुन लेगी. इस बीच किंजल परी को लेकर अनुपमा से मिलने आ रही होगी और ये बात वनराज को पता चल जाएगी. किंजल कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और अनुपमा से मिलकर उससे वनराज के किए की माफी मांगेगी. लेकिन इस बीच बातों ही बातों में मालती देवी किंजल को ताने मारती नजर आएगी.
परी के अनुपमा के करीब देख छोटी अनु को होगी जलन
किंजल के अनुपमा से मिलने पर वनराज शाह निवास में काफी ड्रामा करेगा. लेकिन दूसरी ओर अनुपमा छोटी अनु, किंजल और परी के साथ पिकनिक पर निकल जाएगी. इस पिकनिक पर किंजल अनुपमा को बताएगी कि वो बिना बताए उससे मिलने आई है. ये सुन अनुपमा थोड़ी परेशान हो जाएगी. लेकिन किंजल उसका मूड ठीक कर देगी और फिर सभी मिलकर पिकनिक पर खूब मस्ती करेंगे. लेकिन परी को अनुपमा के करीब देख छोटी अनु को जलन होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

