Anupama Spoiler: पाखी और अनुपमा के बीच फिर होगी टकरार, तो टीटू और डिंपी की होगी प्यार की शुरुआत
Anupamaa Spoiler: अनुपमा के अब तक आपने देखा कि कैसे मालती देवी कई चाल चल अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही है. वहीं, अब आने वाले एपिसोड में अनुपमा और पाखी के बीच टकरार देखने को मिलेगी.
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगूली स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज एक दूसरे करीब आ रहे हैं तो वहीं मालती देवी नई-नई चाल चल अनुपमा पर वार कर रही है. आइए जानते हैं शो के आने वाले एपिसोड में क्या होना वाला है.
फिर डिंपी से छिड़ेगी पाखी
शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अधिक और पाखी एक दूसरे से टकराएंगे. इस बार फिर पाखी को डिंपी से जलन होगी. दरअसल, पाखी को एक नेकलेस दिखेगा जिसे वो पहन लेगी तभी अधिक वहां आ जाएगा और उसे कहेगा कि ये नेकलेस तुम्हारा नहीं बल्कि डिंपी के लिए है. अधिक उसे बताएगा कि भाई दूज के लिए वो डिंपी के लिए ये सेट लाया है, ये सुन पाखी उससे कहेगी कि डिंपी ये नहीं पहन सकती है.
इस पर अधिक कहेगा कि वो ये सब क्यों नहीं पहन सकती? इस पर पाखी चिल्लाते हुए कहेगी कि क्योंकि वे एक विधवा है. पाखी की ये बात अनुपमा सुन लेगी और वे पाखी पर नाराज हो जाएगी. वे चिल्लाकर कहेगी कि 'एक दम चुप, डिंपी के लिए इस शब्क का इस्तेमाल मत करना'
अनुपमा देगी पाखी को चेतावनी
ये सुन एक बार फिर पाखी नाराज हो जाएगी. बता दें कि , वैसे भी लंबे समय से पाखी और अनुपमा में अनबन चल रही है. पाखी को लगता है कि वो मां नहीं बन सकती इसलिए घर में कोई उसका ख्याल नहीं रखता है.वहीं, हर कोई बस डिंपी के पीछे लगा रहता है.
टीटू और डिंपी के बीच होगी प्यार की शुरूआत
दूसरी तरफ इसी एपिसोड में टीटू और डिंपी के बीच भी कुछ प्यार की शुरूआत होती दिखेगी. डिंपी दिया जला रही होगी तभी हवा से उसका दिया बुझने लगेगा. ऐसे में वहां टीटू आ जाएगा और उसका दिया बुझने नहीं देगा. ये देख अनुपमा कहेगी कि- भगवान करे ये दिवाली, हमारी डिंपी के जीवन में भी रोशनी भर दें. अब देखना होगा कि कब टीटू और डिंपी के बीच प्यार की बात आगे बढ़ती है.
यह भी पढ़ेंं: Bigg Boss 17: एल्विश यादव ने अनुराग को ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास, बाबू भईया के सपोर्ट में कही ये बात