Anupamaa Spoiler: छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी पाखी, वनराज के बर्ताव पर टीटू से माफी मागेगी डिंपी
Anupamaa: पिछले एपिसोड में जहां अनुपमा और अनुज ने इन्फ्लुएंसर को सबक सिखाया था. वहीं, आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी वनराज की बात के लिए टीटू से माफी मांगेगी और पाखी छोटी अनु को भड़काएगी.
![Anupamaa Spoiler: छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी पाखी, वनराज के बर्ताव पर टीटू से माफी मागेगी डिंपी Anupamaa Spoiler Alert 2 December dimpi apologize titu paakhi Pakhi instigate chhoti anu against Anupama Anupamaa Spoiler: छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी पाखी, वनराज के बर्ताव पर टीटू से माफी मागेगी डिंपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/19f97827b4d6dfc0ead828cc22c326a21701496678630646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में रोज ही नए-नए तमाशे हो रहे हैं. आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. पिछले एपिसोड में जहां अनुपमा और अनुज ने इन्फ्लुएंसर को सबक सिखाया था. वहीं, आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी वनराज की बात के लिए टीटू से माफी मांगेगी.
टीटू से माफी मांगेगी डिंपी
इस पर टीटू डिंपी को कहेगा कि तुम्हारे परिवार वाले भी गलत नहीं है. इसके बाद टीटू डिंपी की तारीफ करेगा और कहेगा कि तुम जैसी भी हो मैं तुम्हें पसंद करता हूं. तुम कभी भी खुद को अकेला मत समझना.रात को अनुपमा और अनुज अपने कमरे में होंगे तभी उनके कमरे में छोटी अनु आ जाएगी और उन दोनों से कहेगी कि उसे भूत का डर लग रहा है. वहीं, दूसरी ओर डिंपी समर की फोटो देखते हुए टीटू को याद करेगी. वो मन ही मन सोचेगी की टीटू सिर्फ मेरा दोस्त है लेकिन डर लगता है कि कहीं मैं उसे खो न दूं."
वनराज डिंपी पर रखेगा नजर
एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि वनराज पूरा शाह हाउस संभाल रहा है. लेकिन इस बीच वो काव्या को क्लिनिक छोड़ने के बजाय डिंपी को डांस क्लास छोड़ने के लिए जाएगा. इधर कपाड़िया हाउस में पाखी अधिक के साथ सेकेंड ओपिनियन के लिए क्लीनिक जा रही होगी तभी उसके सामने छोटी अनु आ जाएगी. उसे देखते ही पाखी कहेगी की डिंपी के आने के बाद मम्मी तुझे भूल जाएगी. तू अडॉप्टिड है.
छोटी अनु को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी पाखी
पाखी छोटी अनु को खूब भड़काएगी और कहेगी कि - तुझे अनाथ आश्रम छोड़ देंगे. जब सगी बेटी के साथ ऐसा कर सकती हैं तो फिर तू तो अडॉप्टिड है. ये सब सुन छोटी अनु डर जाएगी और फिर वो अनुपमा के पास जाएगी और कहेगी कि क्या आप मुझे छोड़ देगीं. वो बताएगी कि मालती देवी और बरखा के साथ सभी लोग उससे ऐसा कहते हैं. ये सुन अनुपमा गुस्से से भर जाएगी. वो कहेगी कि अब वो इन तीनों को नहीं छोड़ेगी
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने Emmy Awards जीतने के लिए वीर दास को लिखा नोट, पर इंग्लिश में कर दी ये गलती और हो गईं ट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)