Anupamaa Spoiler: बेहोश पड़े बा-बापूजी को बचाने पहुंचेगी अनुपमा, मालती देवी फिर भरेगी छोटी अनु के कान
Anupamaa: शाह परिवार में एक तरफ जहां सब कुछ टूटता हुआ दिख रहा है तो वहीं, बा-बापूजी की भी हालत खराब हो गई है. दूसरी तरफ छोटी अनु की भी तबीयत खराब हो गई है.
Anupamaa Spoiler Alert : टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इसी वजह से अनुपमा भी अपने आपको संभाल नहीं पा रही है. दूसरी तरफ मालती देवी उसे बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आइए जानते हैं शो के आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है.
बा-बापूजी को बचाने पहुंचेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, बा और बापूजी बदहवास हालात में जमीन में पड़े होंगे और वहां अनुपमा पहुंच जाएगी. वे दोनों की इस हालत में देख एक दम घबरा जाएगी और उसके दिमाग में बूरे-बूरे ख्याल आने लगेंगे. वे धीरे से बा को हिलाएगी तो वो होश में आ जाएंगी. ये देख अनुपमा राहत की सांस लेंगी. इसके बाद वे दोनों को उठाने की कोशिश करते हुए उनके साथ मजाक कर उन्हें हंसाने की कोशिश करेगी.
मालती देवी फिर छोटी अनु को भड़काएगी
लेकिन दूसरी तरफ छोटी अनु की भी तबीयत खराब होगी और वे अनुपमा को ही पुकारेगी. लेकिन अनुज उसे संभालेगा और समझाएगा. लेकिन इस बीच मालती देवी फिर अपनी चाल चलती नजर आएगी. वे अनु को समझाने के बजाय उसे भड़काएगी. ये सुन पाखी चुप नहीं रहेगी और मालती देवी को खरीखोटी सुनाएगी. इसके बाद मालती देवी फिर अनुज की जिंदगी से सबको दूर करने का प्रण लेगी.
अनुपमा को वॉर्न करेगा रोमिल
डिंपी और काव्या के वापस आने के बाद वे दोनों अनुपमा को छोटी अनु के पास भेज देंगे. इधर अनुपमा छोटी अनु से मांफी मांगेगी और उसे हंसाने की कोशिश करेगी. वहीं, इस बीच छोटी अनु की रिपोर्ट आ जाएगी जो सही नहीं होगी, जिसे देख रोमिल इमोशनल हो जाएगा. इन सबके बाद रोमिल अनुपमा को कहेगा कि वे मालती देवी को घर से जाने दें नहीं तो वे उसे अनुज से दूर कर देगी. अब देखना होगा किस तरह अनुपमा मालती देवी से बच पाती है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: लाल साड़ी पहन...हाथों में सूप लिए टीवी की सीता ने यूं मनाया छठ पर्व, शेयर किया Video