Anupama Spoiler: समर की डेथ केस में आने वाला है नया मोड़, क्या अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब हो पाएगी अनुपमा ?
Anupama Twist: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाले हैं कि समर के केस के लिए कोर्ट से डेट मिल गई है. लेकिन क्या फिर से सुरेश नई चाल चल इसे बर्बाद करने वाला है?
![Anupama Spoiler: समर की डेथ केस में आने वाला है नया मोड़, क्या अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब हो पाएगी अनुपमा ? Anupamaa spoiler Alert 21 October 2023 Anupama be able to get justice for her son Samar Know Latest Update Anupama Spoiler: समर की डेथ केस में आने वाला है नया मोड़, क्या अपने बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब हो पाएगी अनुपमा ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/bc85f1db8137ee24d02289291d7d0e231697877099270851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Promo: स्टार प्लस का हिट शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब शो के आने एपिसोड में भी काफी टर्न एंड ट्विस्ट आने वाले हैं. जिसे देख दर्शक भी हैरान रह जाएंगे. इस समय अनुपमा में देखा गया है कि समर की मौत हो चुकी है. जिसकी वजह से पूरी फैमिली उसके जाने के सदमे में है और सभी समर की मौत का बदला लेना चाहते हैं. हालांकि, कुछ सदस्य वनराज और सुरेश की चाल में फंस कर इससे पीछे हो गए हैं.
अनुज- अनुपमा का साथ देने आई देविका
अब समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में सिर्फ अनुपमा और अनुज ही खड़े हुए हैं. वहीं, आने वाले एपिसोड में इनके साथ एक और शख्स साथ देने के लिए एंट्री लेने वाला है. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि देविका है. शो के अगले एपिसोड में देविका भी अनुज और अनुपमा के साथ मिलकर समर की मौत का बदला लेती दिखेगी.
क्या सुरेश राठौड़ चलेगा नई चाल?
अनुज अनुपमा के पास आएगा और कहेगा कि कोर्ट की डेट आ गई है. जिसके बाद देविका कहेगी कि अब हमारे पास बस एक दिन है. जिसके बाद अनुपमा भगवान के आगे जल चढ़ाएगी और अपनी जीत के लिए प्रार्थना करेगी. वो कहेगी कि- "अब आज सिर्फ धूम से काम नहीं चलेगा, आज तो आग चाहिए, जो सारे जोत सारे पाप को जला कर खाक कर दें." इसके बाद अनुज, अनुपमा के पास आता है और दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े बैठे होंगे. इस दौरान वहां सुरेश राठौर आ जाता है और वे दोनों को साथ देख कर कहता है कि- "वाह, वाह, वाह....अभी बच्चे को मरे हुए एक महीना भी नहीं हुआ और यहां रोमांस चल रहा है." जिसके बाद वे जोर-जोर से हंसने लगता है.
अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि क्या अनुज, अनुपमा और देविका मिलकर समर की मौत का बदला ले पाएंगे? क्या इन्हें रोकने के लिए फिर सुरेश राठौड़ चलेगा कोई नई चाल? कोर्ट में इन तीनों का साथ देने के लिए कौन आने वाला है?इन सब सवालों के जवाब अगले एपिसोड में देखने को मिलेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)