Anupamaa: बेटे ने ही अनुपमा की पीठ पर घोंप दिया छुरा, समर का विश्वासघात बनेगा मालती देवी का 'ब्रह्मास्त्र'
Anupamaa Spoiler Alert 24 July: अनुपमा शो में अंदर से टूटने वाली है, एक बार फिर से उसका अपना खून उसे बेहद चोट पहुंचाएगा. इन सबके पीछे और कोई नहीं बल्कि मालती देवी ही है.
![Anupamaa: बेटे ने ही अनुपमा की पीठ पर घोंप दिया छुरा, समर का विश्वासघात बनेगा मालती देवी का 'ब्रह्मास्त्र' Anupamaa Spoiler Alert 24 July 2023 Anuj Betrayal With Anupamaa Malti Devi Brahamastra Ready For War Anupamaa: बेटे ने ही अनुपमा की पीठ पर घोंप दिया छुरा, समर का विश्वासघात बनेगा मालती देवी का 'ब्रह्मास्त्र'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/83ac5746d1f98621d764a4877e53e19f1690203894929711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malti Devi Brahamastra Towards Anupamaa: अनुपमा शो में मालती देवी ने ऐसा खेल रचा है कि अनु उसमें फंसती चली जा रही है. अनुपमा गुरू मां के जाल से क्या निकली, मालती देवी ने तो उसे बर्बाद करने की कसम ही खा ली है, जबकि नकुल ने भी गुरू मां को एहसास दिलाने की कोशिश की कि वे अब पर्सनल हो रही हैं, और सही राह पर नहीं चल रही हैं. ऐसे में नकुल ने भी गुरू मां का आश्रम छोड़ दिया है.
अनुपमा को धोखा देगा समर?
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को जाल में फंसाने के लिए गुरू मां समर का सहारा लेगी. शाह परिवार में अनुपमा को फंसाने के लिए डिंपी ही एक ऐसी कमजोर कड़ी है जो आराम से अपोजिट पार्टी के झांसे में आ सकती है. ऐसे में मालती देवी ने इसी बात का फायदा उठाया है और समर और डिंपी को अपने पास बुलाने का प्रबंध कर लिया है.
शो में अब दिखाया जाएगा कि गुरू मां समर डिंपी को एक ऐसा ऑफर देगी कि चाहकर भी समर उसे मना नहीं कर पाएगा. वहीं डिंपी बिना किसी झिझक के गुरू मां के कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने के लिए राजी हो जाएगी, गुरू मां के कॉन्ट्रेक्ट में होगा कि वह अपना सारा जीवन गुरू मां और उसके आश्रम को दे देंगे. अनुपमा जब समर से पूछेगी कि क्या हुआ? इस पर डिंपी इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सभी को बताएगी, वहीं अनुपमा शॉक में आ जाएगी.
शो में अनुपमा को लगेगा बड़ा धक्का
बता दें, इससे पहले अनुपमा को समर के बारे में एक एलर्ट मिल ही गया था. शो में दिखाया गया था कि अनुपमा को एक भयानक सपना आता है जिसमें वह अपने बेटे की मौत की खबर सुनती है. ऐसे में वह बा और वनराज से चिल्लाते हुए पूछती है कि कहां है समर मेरा बेटा कहां है? अनुपमा जो अपने बच्चे को दर्द में नहीं देख सकती, उसी बेटे ने अपनी मां की पीठ पर छुरा घोंप दिया, क्या होगा अब इसका अंजाम? शो में ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर के चरणों में पहुंचे Nirahua और Aamrapali Dubey, गुरुदेव के लिए गाया गाना, वीडियो तस्वीरें वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)