Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी ने एक नया मोड़ लिया है. अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. 5 सालों तक घर में बंद रहने के बाद वो अमेरिका तो पहुंच गई लेकिन किस्मत ने उसे वहां पर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. उसका वीजा, पासपोर्ट और सारा सामान चोरी हो गया. वहीं, अब इस कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. 


अनुपमा को मिलेगा सफाई का काम
दरअसल, शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा इंडियन रेस्टोरेंट में पानी लेने जाएगी लेकिन उसे वहां से दुतकार कर भगा दिया जाएगा. लेकिन एक वेटरेस को उस पर रहम आ जाएगा और वो उसे पानी दे देगी. साथ ही उसे थोड़ा खाना भी दे देगी. इसके बाद अनुपमा की मुलाकात रेस्ट्रों के मालिक से होगी. अनुपमा उस भारतीय मालिक को इंप्रेस करने में कामयाब हो जाएगी और उसे एक दिन का सफाई का काम मिल जाएगा. 


शेफ से होगी अनुपमा की दोस्ती
इसके बाद अनुपमा पूरी मेहनत के साथ अपने काम को करेगी. इसी रेस्ट्रों में उसकी मुलाकात एक भारतीय शेफ से होगी. ये शेफ अनुपमा को अपनी दुख भरी कहानी सुनाएगा. लेकिन अनुपमा अपनी इस नौकरी से संतुष्ट होगी कि उसे काम मिल गया है. वहीं, दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया की जिंदगी में भी बहुत कुछ बदल गया है. 


अमेरिका में टैलेंट मेनेजमेंट कंपनी चला रहा अनुज
एक तरफ जहां अनुपमा नौकरी पाने के लिए अमेरिका में दर-दर भटक रही थी. तो वहीं, अनुज अमेरिका में एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है. एक दिन अनुज को एक इवेंट के लिए शो स्टॉपर नहीं मिलती है तो वो खुद ही मॉडल बनकर रैंप पर उतर जाता है. रैंप वॉक के लिए अनुज को खूब तारीफें मिलेंगी. इस बीच मीडिया अनुज से सवाल करेगा कि इस सफलता का श्रेय वो किसे देना चाहते हैं. तो अनुज अपनी बेटी आध्या का नाम लेगा. अब ये देखना होगा कि छोटी अनु कहां है? क्या आध्या ही छोटी अनु हैं? ये नेक्स्ट एपिसोड में पता चलेगा.  

यह भी पढ़ें : Watch: एक्स हसबैंड अरबाज खान की दूसरी शादी के दौरान आधी रात सड़कों पर इस हाल में घूमती दिखीं Malaika Arora, वायरल हो रहा वीडियो