Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में 5 साल की लीफ के बाद शो की कहानी को एक नया रुख मिल गया है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अनुपमा की मुलाकात अनुज की मंगेतर श्रुति से होती है और दोनों का बैग एक्सचेंज हो जाता है. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है.
अनुपमा के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को रेस्टोरेंट में ही रहने की जगह मिल गई है और वो वहां ही अपने आशियाना बसा रही है. रहने की जगह मिलने पर अनुपमा बहुत खुश होगी और वो अपने घर को खूब सजाएगी. उधर अहमदाबाद में शाह हाउस में क्या कुछ चल रहा है उसे इसका कोई अंदाजा नहीं है.
बा और वनराज को चलेगी अनुपमा के अमेरिका जाने की खबर
शाह हाउस में बा और वनराज नें डिंपी का जीना हराम किया हुआ है. वनराज और बा मिलकर डिंपी के बेटे अंश को बिगाड़ने में लगे हुए. इस बीच बापू जी लीला को अनुपमा को अमेरिका जाने की खबर देते हैं. वो बा से कहेंगे कि अनुपमा अमेरिका चली गई है. इसके बाद लीला इस खबर को वनराज को सुनाएगी. वो वनराज से कहेगी कि- तुझे पता है अनुपमा अमेरिका चली गई है? ये सुन वनराज शाह कुछ देर के लिए सन्न हो जाता है.
मां-बेटे मिलकर उड़ाएंगे अनुपमा का मजाक
लेकिन कुछ देर बाद वो अपनी मां से पूछता है कि- वो वहां क्या करने गई है? इसके जवाब में लीला उसे बताती है कि वो रेस्टोरेंट में बावर्ची का काम करने गई है. इसके बाद दोनों मिलकर ये कहते सुनाई देते हैं कि इतनी बड़ी जगह पर इतना छोटा काम करने गई है. दोनों मिलकर अनुपमा का खूब मजाक उड़ाते हैं. लेकिन मन ही मन लीला कुढ़ रही होगी कि कहीं छोटा काम करते-करते उसके हाथ कुछ बड़ा ना लग जाए.
छोटी को अनुपमा के बारे में बताएगी श्रुति
इधर अनुज कपाड़िया और छोटी अनु के बीच नोकझोत होती दिखेगी. दोनों एक दूसरे से किसी बात पर बहस करेंगे और फिर एक दूसरे की शिकायत लेकर श्रुति के पास जाएंगे. इस बीच श्रृति दोनों का झगड़ा सुलझाने के बाद छोटी अनु को अनुपमा के बारें में बताएगी लेकिन वो उसका नाम नहीं लेगी. इसके बाद वो बात करते-करते अनुज को अनुपमा की फोटो दिखाने वाली ही होगी कि उसे कुछ काम याद आ जाएगा. अब छोटी अनु और अनुज को अनुपमा के बारे में कब पता चलता है ये देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: सलमान खान ने बर्थडे का मनाया जश्न, भांजी संग काटा केक, बॉबी देओल ने एक्टर पर प्यार लुटाते हुए कहा- 'लव यू मामू'