Anupamaa Spoiler: रोमिल की क्लास लगाएंगे अनुपमा और अनुज, डिंपी और टीटू को साथ देख लेगी पाखी
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी कुछ धमाकेदार होने वाला है. शो में एक तरफ जहां अनुज और अनुपमा रोमिल की क्लास लगाएंगे तो वहीं पाखी टीटू और डिंपी को साथ देखेगी.
![Anupamaa Spoiler: रोमिल की क्लास लगाएंगे अनुपमा और अनुज, डिंपी और टीटू को साथ देख लेगी पाखी Anupamaa Spoiler alert 28 november 2023 anupamaa and anuj scold romil pakhi seen titu and dimpy together Anupamaa Spoiler: रोमिल की क्लास लगाएंगे अनुपमा और अनुज, डिंपी और टीटू को साथ देख लेगी पाखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/cf497399093cbb8b75838f822b632fbb1701151590072646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में अब खुशियां आने वाली हैं. उसका अमेरिका जाने का सपना पूरा होने वाला है. बीते एपिसोड में अनुज ने अनुपमा को यूएस ले जाने का बिग सरप्राइज दिया है. जहां अनुज और अनुपमा में रोमांस देखने को मिल रहा है तो अब आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच अनबन देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा...
रोमिल को समझाएंगे अनुज और अनुपमा
दरअसल, शो के आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब अनुज और अनुपमा आईसक्रीम खा रहे होंगे तभी उनके उन्हें रोमिल दिखेगा. जो बाइक पर एक लड़की को बिठाए बहुत ही तेजी में बाइक चला रहा होगा. ये देख अनुपमा और अनुज की आंखे फटी रह जाएंगी. अनुज रोमिल को ऐसा करते देख काफी गुस्सा होगा लेकिन अनुपमा उनसे समझाकर घर ले जाएगी.
घर जाकर अनुज रोमिल का इंतजार करेगा और रोमिल के आते ही उसे सुनाने लगेगा. अनुज कहेगा कि हमारे घर में एक बच्चा है जिसका दिमाग घूम गया है. वे उसे खूब सुनाएगा ऐसे में रोमिल उसे जवाब देते हुए कहेगा कि आप कुछ ज्यादा ही रिएक्ट कर रहे हैं. ये सुन अनुज और भड़क जाएगा. लेकिन अनुपमा रोमिल को समझाएगी और कहेगी की हमे तुम्हारी चिंता है. वे इसे काफी कुछ इमोशनल बाते करेगी जिससे रोमिल भी भावुक हो जाएगा और फिर अनुपमा और अनुज को गले लगा लेगा.
अनुज पर भड़केगी अनुपमा
इस बीच अनुज और अनुपमा रोमिल के साथ मस्ती करेंगे वो उसे पूछेंगे कि क्या वो लड़की तुम्हारी गर्लफ्रेंड थी? क्या तुम दोनों एक दूसरे को पसंद करते हो? इस बीच बरखा वहां आ जाएगी और अनुज अनुपमा पर भड़क जाएगी. वे कहेगी कि तुम लोग इसे समझाने के बजाए भड़का रहे हो. तुम दोनों ऐसी हरकत करोगी तो मैं चुप नहीं रहूंगी. इन सबके बाद सब अपने अपने कमरे में चले जाएगा.
लेकिन इस बीच अनुज कहेगा कि मैं सोच रहा था कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है अगर मुझे कुछ हो गया तो. इतना सुनते ही अनुपमा अनुज पर भड़क जाएगी वे कहेगी कि आपको कुछ नहीं हो सकता. आप मुझे छोड़ कर नहीं जा सकते और ना मैं आपको कहीं जाने दूंगी. ये सब बातें कर दोनों इमोशनल हो जाएंगे.
टीटू और डिंपी को एक साथ देख लेगी पाखी
इधर कपाड़िया हाउस में जहां ये सब चल रहा होगा तो वहीं दूसरी तरफ टीटू डिंपी को अपने दोस्तों से मिलवाने ले जाएगा. दोनों वहां काफी मस्ती करेंगे लेकिन फिर उसके दोस्त डिंपी को छिड़ाएंगे और वे गुस्सा हो जाएगी. उसे मनाने के लिए टीटू सड़क पर फनी डांस करेगा. ये सब पाखी देख लेगी.
यह भी पढ़ें: Animal vs Sam Bahadur: खूंखार एनिमल से टकरा रहे सैम बहादुर, बॉक्स ऑफिस की रेस में रणबीर कपूर की जीत तय! जानें आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)