Anupamaa Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा का हुआ मिलन, रात बाहर बिताकर सुबह साथ लौटे शाह हाउस, कैसा होगा अब वनराज-माया का रिएक्शन
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा शो इन दिनों काफी एक्साइटिंग मोड पर है. शो में अनुज ने अनुपमा को उससे दूर होने की सारी सच्चाई बता दी है. इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं.

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा शो स्टार प्लस का काफी पॉपुलर शो है. फिलहाल इस सीरियल के ट्रैक में, देखने को मिल रहा है कि आखिरकार अनुज उर्फ गौरव खन्ना अपनी अनुपमा (रूपाली गांगुली) के सामने उस राज का खुलासा कर देता है जिसकी वजह से वह उससे दूर हुआ था. इसके बाद वे दोनों तय करते हैं कि वे वही करेंगे जो उनका भाग्य उनके लिए तय करेगा. क्या अनुपमा अनुज को आसानी से जाने देगी या अब जब उसे माया के इरादों के बारे में पता चल गया है तो क्या वह वह अपना प्यार वापस पा लेगी. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
अनुज और अनुपमा की प्यार की हुई जीत!
अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा में एक कार में बैठे हुए हैं. वहीं कार से निकलने के बाद अनुपमा अनुज से आई लव यू कहेगी. बदले में अनुज भी आई लव यू टू कहेगा. दोनों एक दूसरे को आंखों में आंसू लिए हुए देखेंगे और फिर इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आएंगे. इन पलों के साथ अनुज और अनुपमा पूरी रात घर के बाहर बिताएंगे. दोनों को एक दूसरे के गले लगे हुए सुबह हो जाएगी और फिर एकदम से अनुपमान चौंक कर अनुज से अलग होगी.
View this post on Instagram
अनुपमा और अनुज को एक साथ देखकर हैरान हुए घरवाले
इसके बाद दिखाया जाएगा कि शाह हाउस में वनराज गुस्से में कहेगा रात से सुबह हो गई और अनुपमा और अनुज अभी तक नहीं आए हैं. इसके बाद माया कहेगी कि समझ नहीं आ रहा है ये दोनों हैं कहा. तभी घर में अनुपमा और अनुज की एंट्री होगी और वे कहेंगे हम यहां है. अनुज और अनुपमा को एक साथ देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि माया की हकीकत जानकर अनुपमा क्या फैसला लेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

