Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु घर अनुपमा की फोटो ढूंढेगी. उसे अनुपमा के साथ बिताए वो सारे घराब पल याद आएंगे. इसके बाद वो संकल्प लेगी कि वो कभी अपने मां-बाप अनुज और अनुपमा को मिलने नहीं देगी. वो रोते हुए अकेले में कहेगी कि उसके पिता यानी अनुज ने हमेशा अनुपमा को सबसे ज्यादा प्यार किया लेकिन अनुपमा ने हमेशा शाह परिवार पर ही ध्यान दिया.वो कहेगी कि हम ये देश छोड़कर यहां आ गए तो वो वहां यहां चली आई.
ठीक हो रही अनुपमा की जिंदगी
उधर छोटी अनु और अनुज जहां परेशानी में है तो यहां अनुपमा की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं. वो अपनी खोए हुए समान की पुलिस कंप्लेंट करवा आई है और विक्रम से उसके उधार पैसे लौटाने का वादा भी कर लिया है. इस बीच अनुपमा विक्रम से पूछेगी कि हमारे रेस्टोरेंट में गुजराती फूड क्यों नहीं बनता है. इसके जवाब में विक्रम कहेगा कि बॉस गुजराती खाने से नफरत है. ऐसा क्यों है ये कोई नहीं जानता.
इसके बाद अनुपमा कहेगी कि जैसे विक्रम भाई अपनी खुशी के पीछे अपना दर्द छिपाते हैं वैसे ही शायद बॉस भी अपने गुस्से के पीछे कोई बात छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. अनुपमा की ये बात सुन सभी हैरान रह जाएंगे. इधर शाह हाउस में डिंपी अलग परेशान है क्योंकि वनराज और बा की वजह से उसका बच्चा उससे दूर हो रहा है और वो कुछ नहीं कर पा रही है.
अनुपमा की कुकिंग वीडियो देखेगा अनुज
इधर श्रुति और अनुज आध्या को कमरे से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो दरवाजा नहीं खोल रही. इस बीच श्रुति को एक आइडिया आता है वो कहती है कि जब भी आध्या गु्स्सा होती है तो अनुज उसके लिए कुछ खाना बनाता है. वो भी यहीं ट्रिक अपनाती है और इंटरनेट पर गुजराती डिश सर्च करती है. रिजल्ट में जोशी बेन की रसोई का चैनल सामने आ जाता है.
ये चैनल अनुपमा का होता है. इसके बाद जैसे ही वीडियो प्ले होती है अनुज अनुपमा की आवाज पहचान जाता है और सारा मामला भी समझ जाता है. उसे आध्या की परेशानी और मसाले वाली चाय के बारे में सब कुछ रिलेट हो जाता है.
यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर को मिले थे चार दिन, लेकिन 9 मिनट में ही लिख डाला था 90's का ये मशहूर रोमांटिक गाना, सालों बाद किया खुलासा