Anupamaa Spoiler: तपिश के डांस से इंप्रेस हुई अनुपमा, दे दिया बड़ा ऑफर, अब डिंपी का फैसला क्या लाएगा शो में बड़ा ट्विस्ट?
Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों खुशी का महौल छाया हुआ है. इस बीच डिंपी की लाइफ फिर से बदलने वाली है. शो के आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होगा आइए जानते हैं.
![Anupamaa Spoiler: तपिश के डांस से इंप्रेस हुई अनुपमा, दे दिया बड़ा ऑफर, अब डिंपी का फैसला क्या लाएगा शो में बड़ा ट्विस्ट? Anupamaa spoiler alert 4 november Anupama Offered Tapish to join her dance academy Anupamaa Spoiler: तपिश के डांस से इंप्रेस हुई अनुपमा, दे दिया बड़ा ऑफर, अब डिंपी का फैसला क्या लाएगा शो में बड़ा ट्विस्ट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/fd09563909fe6863304e7ae3554184a21699080581864646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपामा में इन दिनों खुशियों का माहौल ही. एक तरफ जहां समर के कातिल को सजा मिल गई है तो वहीं, काव्या की गोद भराई रस्म से घर में जश्न का महौल है. इस बीच शाह हाउस में एक और एंट्री होने वाली है.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या की गोद भराई की रस्म चल रही होगी. अनुज अनुपमा को चैलेंज देगा कि वे सबके सामने उसके साथ रोमांस करेगा. इस दौरान सभी घरवालों मोज मस्ती कर रहे होते हैं इस बीच घर की लाइट चली जाती है और अनुज अनुपमा को अंधेरे में किस कर लेगा और फिर लाइट आ जाएगी.
डिंपी को चैलेंज देने शाह हाउस पहुंचा तिपेश
इन सबके बीच अनुपमा किचन में चली जाएगी. तभी तपिश किचन की खिड़की से अचानक घर मे घूसेगा, ये देख अनुपमा चिल्लाने लगेगी लेकिन तिपेश उसे चुर करा देगा और अपना परियच देते हुए बताएगा कि वे यहां डिंपी को चैलेंज देने आया है. ये सुन अनुपमा उसे अंदर आने देगी और फिर घर में चल रहे फंक्शन को ज्वाइंन करने के लिए कहेगी. जैसे ही अनुपमा तपिश को लेकर फंक्शन में पहुंचेगी डिंपी उसे देख हैरान रह जाएगी. इस दौरान अनुपमा और तपिश मिलकर जबरदस्त डांस परफोर्मेंस देंगे.
क्या तपिश को समर की जगह दे रही अनुपमा?
शो के आने वाले एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा तपिश को एक बड़ा ऑफर देगी. दरअसमल, तपिश को देख अपने बेटे समर की याद आ जाएगी वे उसके डांस से भी काफी इंप्रेस होगी. ये सब देख ही वे तपिश को अपनी डांस अकेडमी का हिस्सी बनने को कहेगी. लेकिन ये बात सुन डिंपी शॉक्ड हो जाएगी. तपिश भीअनुपमा का ऑफर स्वीकर कर लेगा.
अनुपमा डिंपी को समझाएगी कि तपिश एक बड़ा नाम है और उसके अकेडमी से जुड़ने से काफी फायदा मिलेगा और वहां से चली जाएगी. लेकिन डिंपी सोच में पड़ जाएगी. इस बीच डिंपी और तपिश को यूं अकेला साथ लीला बेन को पसंद नहीं आएगा और वे अनुपमा से इसकी शिकायत करेगी लेकिन अनुपमा उन्हें शांत कर देगी और तभी वहां अनुज भी आ जाएगा. इस बीच तीनों को यूं बात करता देख मालती देवी जल के राख हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या Ask SRK Session के दौरान फैंस के सवालों का पर्सनली जवाब देते हैं Shah Rukh Khan? 'जवान' एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)