Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आएगा भयानक ट्विस्ट, क्या मौत के मुंह में समाएगी पाखी?
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में भूचाल आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में लापता पाखी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर अनुपमा, वनराज औ अनुज सन्न हो जाते हैं
![Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आएगा भयानक ट्विस्ट, क्या मौत के मुंह में समाएगी पाखी? Anupamaa Spoiler alert 8 September 2023 Pakhi going missing from the shah house know upcoming twist Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आएगा भयानक ट्विस्ट, क्या मौत के मुंह में समाएगी पाखी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/851cfb3b4e2db63085c2b98dcd91d0161694149817927646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Spoiler Alert: टीवी का सबसे चर्चित सीरियल अनुपमा में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में भूचाल मचने वाला है. आज का एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है. सीरियल में अभी तक दिखाया गया है कि पाखी 2 दिनों से गायब है और उसे ढूंढ़ने की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है.
इसी बीच एक बुरी खबर सामने आती है, जिसे सुनकर अमुपमा और अनुज हैरान रह जाते हैं. सीरियल के प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि अनुपमा और अनुज ने पाखी को हर जगह ढूंढ लिया लेकिन वह अभी भी लापता है. इसके बाद दोनों पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हैं.
अनुपमा में आगे क्या होगा
अनुज पुलिस से पूछता है कि 'क्या पाखी का कुछ पता चला?' पुलिस कहती है कि 'सड़क हादसे में एक लड़की का एक्सीडेंट हुआ है और उसका डिस्क्रिप्शन आपकी बेटी से मिलता है.' इसके बाद दूसरा सीन आता है, जहां देखने को मिलता है कि वनराज किसी खबर को सुनकर शॉक्ड हो जाता है और उसके हाथ से फोन गिर जाता है. इस दौरान अनुज-अनुपमा शाह हाउस पहुंचते हैं.
View this post on Instagram
क्या पाखी की हो गई है मौत?
जैसे ही अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है, बा को गले गलाकर रोने लगती है. अनुपमा बा से कहती है कि 'बा, बा हमारी स्वीटी.' अब इन सब सीन से तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बुरी खबर मिली है. लेकिन अभी तक ये नहीं पता लग पाया है कि जिस लड़की का एक्सीडेंट हुआ है, क्या वह पाखी है या कोई और है. ये सब तो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में ही पता चल पाएगा. कुल मिलाकर अनुपमा के आने वाले एपिसोड में खूब हलचल देखने को मिलेगी. वहीं फैंस भी इस भयानक ट्विस्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)