Anupamaa Spoiler Alert: मौत के मुंह से बाहर निकली अनुपमा पर दोबारा होगा अटैक? शो में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है. अनुपमा मौत से लड़कर वापस आ गई है. अब एक बार फिर अनुपमा का मेघा से आमना-सामना होगा.
![Anupamaa Spoiler Alert: मौत के मुंह से बाहर निकली अनुपमा पर दोबारा होगा अटैक? शो में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट Anupamaa spoiler alert Anu is alive Megha will attack again Rupali ganguly show Anupamaa Spoiler Alert: मौत के मुंह से बाहर निकली अनुपमा पर दोबारा होगा अटैक? शो में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/48bf0f2543348cd955418b3445f0c2791725254308956587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा इन दिनों जबरदस्त खबरों में है. शो में जहां एक तरफ आध्या के मिलने की खुशी थी वहीं दूसरी तरफ अनुपमा पर हुए हमले ने सभी को रुला दिया था. मेघा ने अनुपमा पर हमला किया था, जिस वजह से अनुपमा हॉस्पिटल पहुंच गई थी. डॉक्टर्स ने एक बार तो अनुपमा को मरा हुआ घोषित कर दिया था.
अनुपमा की बची जान
वहीं अनुज की हालत खराब हो गई थी. वो लगातार अनु-अनु चिल्ला रहा था. इसके बाद चमत्कार हुआ और अनुपमा की जान पर बन आई थी. हालांकि, दो-तीन दिन के इमोशनल ड्रामे के बाद अब अनुपमा ठीक हो गई है. सभी ने मिलकर अनुपमा का स्वागत किया.
आध्या को घर में बंद करके रखती थी मेघा
बता दें कि आध्या साइको वुमेन मेघा के कब्जे में थी. मेघा आध्या को घर में बंद करके रखती थी और धमकियां देती थी. अनुपमा ने जैसे तैसे आध्या को ढूंढ़ा और आध्या की जान बचाई थी. आध्या को अनुज से मिलवाया था. दरअसल, मेघा ने अपनी बेटी को खो दिया था, जिस वजह मेघा की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. मेघा को आध्या में अपनी बेटी प्रिया दिखती है.
View this post on Instagram
मेघा से दोबारा मुलाकात करेगी आध्या
अब जब अनुपमा ठीक होकर वापस आई है तो वो एक बार फिर मेघा से मिलेगी. अनुपमा जब मेघा से मिलने जाएगी तो मेघा अकेली होगी और गुस्से में होगी. अनुपमा मेघा को समझाने की कोशिश करेगी कि ये आध्या है और प्रिया नहीं. लेकिन मेघा अनुपमा पर लगातार उसकी बेटी छीनने का इल्जाम लगाएगी. अब ये देखना होगा कि क्या मेघा एक बार फिर से अनुपमा पर हमला करेगी? या अनुपमा की बात मान लेगी.
बता दें कि इसी बीच ये भी खबरें हैं कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल जाएगी. मालूम हो कि एक्टर सुधांशू पांडे शो छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 14 साल बड़े एक्टर संग पर्दे पर इश्क लड़ा रहीं Hania Aamir, 1-2 बार नहीं 3 बार ऐन मौके पर टूटी शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)