Anupamaa Spoiler Alert: माया की चाल होगी कामयाब, अनुज खत्म करेगा अनुपमा का चैप्टर, तोड़ेगा छोटी अनु से किया वादा
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस शो 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा कि अनुज माया के पास चला गया है. अब वह हमेशा के लिए अनुपमा का चैप्टर अपनी जिंदगी से खत्म कर देगा.
![Anupamaa Spoiler Alert: माया की चाल होगी कामयाब, अनुज खत्म करेगा अनुपमा का चैप्टर, तोड़ेगा छोटी अनु से किया वादा Anupamaa Spoiler Alert Anuj close Anupama Chapter From His Life he will live with Maya for Chhoti Anu Anupamaa Spoiler Alert: माया की चाल होगी कामयाब, अनुज खत्म करेगा अनुपमा का चैप्टर, तोड़ेगा छोटी अनु से किया वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/2d4569a27ce86e6096dada651f1483271680141983633454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ में एक नया मोड़ आया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुज और अनुपमा की जिंदगी तबाह हो गई है. अनुज अपनी बेटी छोटी अनु के पास चला गया है, वहीं अनुपमा अपनी मां के घर चली गई है. अनुपमा और अनुज के अलग होने के बाद कपाड़िया एंपायर पर अंकुश और बरखा कब्जा करने की फिराक में हैं. जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होगा.
अनुज को अनुपमा के पास नहीं जाने देगी माया
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज बेटी से मिलने की जिद्द करता है और कहता है कि वह बस उससे मिलकर चला जाएगा. माया उसे कुछ खाने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं मानता है. हालांकि, अपनी बेटी के कहने पर वह खाना खाकर सो जाता है. माया मन ही मन बुदबुदाती है कि 26 साल का प्यार बेटी पर भारी पड़ गया. बेटी का प्यार आखिरकार उसे माया के पास ले ही आया. इसके बाद वह कहती है कि अब उसे अनुपमा और अनुज को अलग करने का कोई गिल्ट नहीं है, क्योंकि अनुज खुद उसके पास आया है. अब वह किसी भी कीमत पर उसे अनुपमा के पास वापस लौटने नहीं देगी. अब वह उसे अपना बनाएगी.
मां के हक के लिए पति से लड़ी पाखी
दूसरी ओर शाह हाउस में सभी को अनुपमा की चिंता सता रही होती है. इतने में पाखी कहती है कि अनुपमा और अनुज के जाने के बाद बरखा-अंकुश उनकी कंपनी को हथियाना चाहते हैं और इसमें दो नहीं तीन लोग हैं. जब सभी तीसरे का नाम पूछते हैं तो अधिक आ जाता है और वह तीसरा खुद को बताता है. वह कहता है कि उसे अपने जीजू की मदद करनी होगी, क्योंकि इससे कई लोगों का काम जुड़ा हुआ है. इसके बाद उसकी और पाखी की लड़ाई होती है और अधिक वहां से चला जाता है.
अनुपमा की मां ने शाह परिवार को सुनाई खरी-खोटी
बा अनुपमा को दोष देते हुए कहती है कि वनराज उसे लेने गया था तो आ जाना चाहिए था. इतने में अनुपमा की मां आती है और वह पूरे शाह परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाती है. वह कहती है कि आज उसकी बेटी का घर उनकी वजह से ही उजड़ा है. हर छोटी-छोटी बात पर वह अनुपमा-अनुपमा करते रहते हैं. अनुपमा की मां बा को भी सुनाती है और उसे अनुपमा का घर उजाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं. साथ ही कहती हैं कि अब अनुपमा कभी भी शाह हाउस नहीं आएगी.
अनुज को आई अनुपमा की याद
माया के घर में अनुज को अनुपमा की याद सता रही है. वह सपने में अनुपमा को देखता है. आंख खुलने पर वह अपने सामने छोटी अनु को पाता है. छोटी अनु अनुज से कहती है कि उसे अपनी मां अनुपमा से मिलना है. अनुज उसे वादा करता है कि वह जरूर अनुपमा से मिलने जाएगा और फिर तीनों खुशी-खुशी साथ रहेंगे. माया ये सुनकर परेशान हो जाती है.
अनुज ने खत्म किया अनुपमा का चैप्टर
लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा की मां अनुज से मिलने जाती है. इस दौरान अनुज कहता है कि अनुपमा का चैप्टर उसकी जिंदगी से हमेशा के लिए खत्म हो गया है. ये सुनकर अनुपमा की मां दंग रह जाती है. इससे साफ है कि वह छोटी अनु से किया वादा भी तोड़ेगा. उसने अनु से अनुपमा से मिलने का वादा किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अनुपमा का क्या रिएक्शन होता है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे करण जौहर से क्यों लड़वाना चाहते हो', Priyanka Chopra के खुलासे के बाद Rakhi Sawant ने ऐसा क्यों कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)