Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में पारितोष की हालत बहुत खराब है. वह आईसीयू में है और उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया है. वनराज शाह (Vanraj Shah) और अनुपमा (Anupamaa) अपने बेटे को लेकर काफी दुखी हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनका बेटा ठीक हो जाए. इस मुश्किल घड़ी में दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, कैसे अनुज अनुपमा को छोटी अनु की जिम्मेदारी से आजाद कर देता है.


तोषू के लिए किंजल ने लिया ये फैसला


11 फरवरी 2023 के एपिसोड में अनुपमा की समधन राखी दवे एक बार फिर किंजल को अपने साथ घर ले जाने की बात कहेगी. हालांकि, किंजल मना कर देती है. किंजल कहती है कि अगर तोषू ठीक होता तो वह उसे छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करती, लेकिन अभी उसे उसकी जरूरत है. तोषू ने लाख किंजल के साथ बुरा किया है, लेकिन वह इस हालत में उसे अकेला नहीं छोड़ सकती है. दूसरी ओर बेटे के दर्द से टूटा वनराज बहुत ज्यादा दुखी है, जिसे अनुपमा सहारा देती है.


अनुपमा को जिम्मेदारी से आजाद करेगा अनुज


अनुपमा वनराज को हिम्मत देती नजर आती है. फिर वनराज कहता है कि अनुपमा उसे कभी भी अकेला नहीं छोड़ेगी. ये बात सुनकर अनुपमा कहती है कि तोषू उसका भी बेटा है. इस बातचीत के बीच अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री होती है. पति को देखते ही अनुपमा उसके गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगती है. अनुज वनराज को हिम्मत देता है और वह वहां से चला जाता है. फिर अनुज अनुपमा की मुश्किलें कम करने के लिए कहता है कि अभी के लिए वह सिर्फ तोषू का ख्याल रखे, छोटी अनु की जिम्मेदारी वह लेगा.


अनुज के दिल में माया बना रही अपनी जगह


अनुज कपाड़िया कहता है कि अनुपमा अपने बेटे और वह अपनी बेटी पर ध्यान देगा. अनुज की इन बातों ने अनुपमा की मुश्किलें आसान कर दी, क्योंकि वह तोषू के चलते छोटी अनु पर ध्यान नहीं दे पा रही थी. इसके बाद अनुज कपाड़िया घर जाता है और माया उसके लिए चाय लेकर आती है, ये देखकर वह शॉक हो जाता है. छोटी अनु बताती है कि माया ने उसका होमवर्क से लेकर डिनर तक सबकुछ करा दिया है. फिर छोटी अनु पेंटिंग लेकर आती है, जिसमें अनुपमा-अनुज के साथ माया भी होती है. अनुज के जाते ही माया अनुपमा को फोल्ड कर देती है.


आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कपाड़िया हाउस में माया अनुपमा की जगह लेनी की कोशिश करेगी. बरखा माया को फटकार लगाती है कि इतने में अनुज माया की साइड लेता है और कहता है कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में माया ने ही उसकी बेटी का ख्याल रखा है. अब देखना होगा कि माया की चाल कामयाब होती है या नहीं.


यह भी पढ़ें- दुश्मनी भूलकर Sherlyn Chopra के गुणगान गाती नजर आईं Rakhi Sawant, बोलीं- ‘उसने मुझे बहुत मोटिवेट किया है’