Anupamaa: बहू बनकर कपाड़िया हाउस में पाखी की एंट्री, बरखा से छीनेगी अनुपमा का हक, अपनी अनु से मिलेगा अनुज
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ में बरखा को डबल झटका मिलेगा. कपाड़िया हाउस में अनुज की तो एंट्री होगी ही, साथ में पाखी भी बहू बनकर उसे सबक सिखाएगी.
![Anupamaa: बहू बनकर कपाड़िया हाउस में पाखी की एंट्री, बरखा से छीनेगी अनुपमा का हक, अपनी अनु से मिलेगा अनुज Anupamaa Spoiler Alert Anuj will meet Anupama Pakhi enter Kapadia House as daughter in law Anupamaa: बहू बनकर कपाड़िया हाउस में पाखी की एंट्री, बरखा से छीनेगी अनुपमा का हक, अपनी अनु से मिलेगा अनुज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/9f1d67402258d1232b5e6c77e78a2cff1681867974931454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ में हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसके ड्रामों की वजह से शो टीआरपी में भी टॉप पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि बरखा अनुज के मन में अनुपमा के लिए जहर घोलने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर माया भी अनुज को अपने पास रखने में लगी, वनराज भी अनुपमा को पाने के लिए एढ़ी चोटी का दम लगा रहा है. अब देखते हैं कि आज के एपिसोड में क्या ड्रामा देखने को मिलेगा.
अनुपमा ने शुरू की डांस एकेडमी
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की डांस एकेडमी का पहला दिन बहुत ही बढ़िया जाता है. कई लोग जो अनुपमा की पहली वाली डांस एकेडमी में जाते थे, उसे छोड़कर वह उसके पास चले आए. शो में काफी समय से एक चाइल्ड आर्टिस्ट की एंट्री के चर्चे हो रहे थे. आज के एपिसोड में एक छोटी बच्ची आई, जो डांस सीखना चाहती थी, लेकिन पैसे की तंगी की वजह से पिता पैसे नहीं दे सकते थे. इसलिए अनुपमा ने उसे फ्री में डांस सिखाने का फैसला किया.
पाखी फेल करेगी बरखा का प्लान
कपाड़िया हाउस में बरखा अनुपमा की जगह लेने के लिए उतावली है, लेकिन पाखी उसका ये प्लान फ्लॉप करेगी. पाखी बहू बनकर कपाड़िया हाउस में आती है और कहती है कि वह किसी भी कीमत पर अनुपमा की जगह किसी को लेने नहीं देगी. वह घर का माहौल अनुपमा के जैसे करने की कोशिश करती है. यही नहीं, वह अनुज के बिजनेस में हाथ बंटाने का भी फैसला करती है. ये सब देखकर बरखा शॉक रह जाती है. इतने में अंकुश को फोन आता है कि अनुज की ऑफिस में जरूरत है. बरखा अनुज को बुलाने से मना करती है तो अंकुश कहता है कि अर्जेंट है.
कांताबेन और अनुपमा ने बा को मारे ताने
डांस सिखाने के बाद अनुपमा बहुत खुश होती है, लेकिन बा के आने से उसका और उसकी मां कांताबेन का मुंह बन जाता है. कांताबेन बा को खूब ताने मारती है, साथ ही अनुपमा भी उन्हें नहीं बख्शती है. बा अनुपमा और उसके परिवार के लिए तोहफे और मिठाई लाती है और वनराज के साथ उसके रिश्ते के बारे में बात करती है, जिस पर अनुपमा वनराज के दिए गए धोखे और बा के तानों की याद दिलाती है.
लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर पर आएगा. वहीं बरखा उन्हें एक न करने के लिए खूब मशक्कत करेगी. अब देखना होगा कि अनुज-अनुपमा मिलते हैं, या बरखा, माया और वनराज अपनी चाल में कामयाब होते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)