Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के डेली सोप ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि छोटी अनु ने माया की कही सारी बातें अनुपमा को बता दीं. छोटी अनु अनुपमा से कहती है कि वह अनुज को समझाए कि वह उसे न रोके, उसे जाने दे. अनुपमा छोटी अनु की बात मान जाती है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुपमा अनुज को छोटी अनु को माया के साथ जाने देने के लिए कहती है. ये सुनकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. वह कहता है कि अब वह इस बारे में कुछ न बोले.


अनुपमा ने अनुज को छोटी अनु के जाने की कही बात


अनुज अपनी छोटी अनु के पास जा रहा होता है, इतने में अनुपमा दरवाजा लॉक कर देती है और उसे उसकी बात सुनने के लिए कहती है. वह कहती है कि वह नहीं चाहती है कि उसकी बेटी दोनों के बीच पिसे. वह नहीं चाहती कि माया का सच जानकर उसका दिल टूटे. अगर उसने छोटी अनु को बता दिया कि माया ने उसे बहलाया फुसलाया है तो उसका दिल टूट जाएगा. अनुपमा की ये बातें सुनकर अनुज हाइपर हो जाता है.


अनुज ने अनुपमा को सुनाई खरी-खोटी


अनुज अनुपमा पर आरोप लगाता है कि वह जानबूझकर अनु को जाने दे रही है, क्योंकि उसके बर्थडे के दिन बीच पर उसने कहा था कि वह अनुपमा से ज्यादा छोटी अनु को प्यार करता है. इसलिए उसे छोटी अनु से जलन हो रही है. अनुज कहता है कि उसे नहीं पता था कि उसका 26 साल का प्यार इतना सेल्फिश और पॉजेसिव होगा. अनुज अनुपमा को यहां तक भी कहता है कि वह छोटी अनु को इसलिए जाने दे रही है, क्योंकि वह उसकी सगी बेटी नहीं है. अगर वह उसकी सगी बेटी होती तो वह उसे कभी भी जाने नहीं देती. हालांकि, आखिर में अनुपमा अनुज को मना लेती है और फिर वह माया को बता देती है कि वह उसे ले जा सकती है.


अनुपमा-अनुज का टूटा रिश्ता


लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज अपनी छोटी अनु की याद में रोता है. जब अनुपमा अनुज को दिलासा देने आती है तो वह भड़क जाता है. वह कहता है कि  उसे अकेला कर दिया है. उसके पास इतनी बड़ी फैमिली है, बच्चे हैं, लेकिन उसके पास कोई नहीं. अनुपमा की बातों से अब उसे चिढ़ होती है. अनुज कहता है कि अनुपमा के साथ रहने पर उसका दम घुटता है. इसके बाद वह उसे छोड़कर चला जाता है. अनुपमा रोते हुए कहती है कि अनुज उसके पास आएगा या नहीं. अब देखना होगा कि उनकी उजड़ी जिंदगी कैसे संवरती है.


यह भी पढ़ें- Sameer Khakkar Death: क्यों बीवी से अलग रह रहे थे समीर खक्कड़? भाई गणेश ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी