Anupamaa: अनुज की इजाजत के बिना माया को कपाड़िया हाउस में रखेगी अनुपमा! शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट
Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा कि छोटी अनु को सच्चाई पता चल गई है और अनुज-अनुपमा माया से जंग लड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
![Anupamaa: अनुज की इजाजत के बिना माया को कपाड़िया हाउस में रखेगी अनुपमा! शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट Anupamaa Spoiler Alert Anupama says she will let Maya to live in Kapadia House Anuj got shocked Anupamaa: अनुज की इजाजत के बिना माया को कपाड़िया हाउस में रखेगी अनुपमा! शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/4ea66790b9d37af2403a3c3db2bac4ed1674954948135454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अचानक हुई माया (Maya) की एंट्री ने कपाड़िया हाउस को हिलाकर रख दिया है. माया अनुपमा और अनुज से उसकी बेटी छोटी अनु (Chhoti Anu) को छीनने की पूरी कोशिश कर रही है, माया की दुहाई से लेकर लीगल प्रोसेस करने की धमकी तक, माया अपनी बेटी को पाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है.
दूसरी ओर अनुज ने भी माया के सामने जंग छेड़ दी है कि चाहे जो हो जाए वह छोटी अनु को नहीं देगा. अब तक आपने देखा कि, माया कपाड़िया हाउस में आकर छोटी अनु को असलीयत बता देती है कि वही उसकी बायोलॉजिकल मां है. ये बात सुनकर छोटी अनु शॉक रह जाती है और अपने कमरे में जाकर रोने लगती है. अनुज से बात करते हुए छोटी अनु कहती है कि अगर माया उसकी मां है तो उसने उसे अनाथ आश्रम में क्यों छोड़ दिया था. छोटी अनु को रोता देख अनुज गुस्से से आग बबूला हो जाता है.
माया के दर्द से पिघली अनुपमा
दूसरी ओर माया मां की दुहाई देकर अनुपमा को मनाने की कोशिश करती है. अंकुश और बरखा माया पर गुस्सा जाहिर करते हैं, जबकि अनुपमा उन्हें रोकती है. माया कहती है कि, वह ही है, जो एक मां का दर्द समझ सकती है. इतने में अनुज आता है और वह माया को छोटी अनु से दूर रहने के लिए कहता है. दोनों के बीच बहस होती है और दोनों एक-दूसरे के सामने जंग का ऐलान करते हैं. अनुपमा उन्हें रोकती है और वह यशोदा और देवकी मां के बीच का अंतर समझाती हैं.
कपाड़िया हाउस में रहेगी माया
बात यहीं खत्म नहीं होती है, अनुपमा बिना अनुज कपाड़िया की परमिशन लिए माया को छोटी अनु से मिलने की भी इजाजत दे देती है. अनुज गुस्सा हो जाता है और कहता है कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए. माया छोटी अनु मेनुपुलेट भी कर सकती है. अंकुश और बरखा भी अनुपमा को यही नसीहत देते हैं. ये तो रहा शनिवार का एपिसोड. सोमवार के एपिसोड में अनुपमा एक और बड़ा कदम उठाएगी, जो शायद उनके और अनुज के रिश्ते को झकझोर कर रख देगी. छोटी अनु की जिद्द पर अनुपमा माया को कपाड़िया हाउस में अपने साथ रखेगी. ये सुन अनुज की हवाइयां उड़ जाती हैं.
अब देखना होगा कि अनुपमा के इस फैसले पर अनुज क्या कहेगा. क्या वह माया को कपाड़िया हाउस में रहने देगा या नहीं! ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant mother Died: राखी सावंत की मां का निधन, लंबे समय से चल रहा था ब्रेन ट्यूमर का इलाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)