Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा-अनुज के सामने माया की सच्चाई लाएगी बरखा, वनराज के चलते बर्बाद हो जाएगा काव्या का करियर!
Anupamaa Spoiler Alert: 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. एक तरफ काव्या की नौकरी जाएगी, वहीं माया की चोरी पकड़े जाने के बाद वह अनुज-अनुपमा को एक नई कहानी बताएगी.
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में तोषू की हालत बहुत ज्यादा खराब है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि, किंजल पूरे दिल से अपने पति की सेवा में जुट जाती है. हालांकि, राखी दवे को ये मंजूर नहीं होता है कि वह अपने पति की सेवा के लिए अपना करियर इग्नोर कर रही है. आज के एपिसोड में राखी अपनी बेटी को समझाती है और किंजल भी अपना करियर साथ में संभालने के लिए राजी हो जाती है.
राखी दवे शाह परिवार में कहती है कि वह तोषू के लिए फुल टाइम नर्स रख देगी, जो उसका ख्याल रख सके. वहीं, किंजल भी कहती है कि तोषू का ख्याल पूरे परिवार को रखना चाहिए. वनराज राजी हो जाती है, लेकिन बा इसके खिलाफ होती है. किंजल के जाने के बाद समर भाई का ख्याल रखता है, लेकिन जैसे ही वह कहीं जाता है, तोषू बेड से गिर जाता है. पूरा शाह परिवार परेशान हो जाता है. हालांकि, तोषू ठीक होता है, लेकिन उसे बस थोड़ी चोटें आई होती हैं.
किंजल पर उठेंगे सवाल
लिविंग रूम में बा तोषू के बेड से गिरने की बात कहती है, उनकी बातें किंजल सुन लेती है और वह टेंशन में आ जाती है. वह उनसे पूछती है कि क्या हुआ है तो बा उसे गिल्टी फील कराती है कि वह अपने बीमार पति और बेटी को छोड़ काम पर गई. किंजल बा को लेक्चर देती है कि उनकी जैसी औरतें काम करने वाली महिलाओं को गिल्ट में डालती हैं कि वे अपने पति-बच्चों को छोड़ काम पर जा रही हैं, लेकिन मर्दों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है.
बा और राखी के बीच होगी बहस
बा यहीं नहीं रुकती है. वह कहती है कि आधी रात को किंजल को ऐसी कौन सी मीटिंग करनी थी, जो वह घर से बाहर गई. किंजल इस बात से खफा हो जाती है, वहीं राखी दवे बा को करारा जवाब देती है. राखी ये भी कहती है कि किंजल शाह परिवार के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन इसके बावजूद वह बा के ताने भी सुने. वनराज उन्हें रोकता है.
अपने मकसद के लिए माया उठाएगी बड़ा कदम
दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में भी माया और अनुपमा के बीच जंग छिड़ गई है. अनुपमा अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए माया का शुक्रिया करती है. वहीं, बरखा माया को आइना दिखाते हुए कहती है कि उसे अपना सामान पैक कर लेना चाहिए, क्योंकि अब उसकी छुट्टी होने वाली है. वहीं, बौखलाई माया कहती है कि चाहे जो भी हो जाए वह जो पाने के लिए कपाड़िया हाउस आई है, वह उसे पाकर रहेगी.
काव्या की जाएगी नौकरी
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, काव्या की शूटिंग सेट पर वनराज आकर बखेड़ा खड़ा कर देता है, जिसके बाद उनका मालिक काव्या की बेइज्जती कर उसे बाहर निकाल देता है. इससे काव्या रोने लगती है. वहीं, बरखा माया को अनुज और अनुपमा के रूम में ताक-झांक करते हुए रंगेहाथ पकड़ लेती है. बरखा उसकी सच्चाई अनुपमा-अनुज को बताती है, लेकिन माया उसकी गोलियां देकर ये प्रूफ करती है कि ये सिर्फ उसका वहम है. हालांकि, बरखा अनुज-अनुपमा को आगाह करती है कि माया कोई चाल चलेगी. अब देखना होगा कि, शो की कहानी अब क्या नया मोड़ लेगी.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Video: पति पर केस करने के बाद अब राखी सावंत ने शेयर किया अपना बेडरूम वीडियो, ऐसी था कपल का रिश्ता