Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा इस समय एक बहुत ही दिलचस्प मोड़ ले रहा है. दरअसल अनुज ने अनुपमा से इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह माया नाम की मजबूरी की वजह से उससे दूर हुआ था. वहीं  अब फैंस इस बात को लेकर टेंशन में भी हैं कि क्या अनुपमा (रूपाली गांगुली) अनुज (गौरव खन्ना) को मायाजाल से बाहर लाने की कोशिश करेगी या नहीं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा रात एक साथ बिताते नजर आएंगे. वहीं शाह हाउस में वनराज और माया के बीच काफी कहासुनी होती नजर आएगी


माया ने शाह हाउस में आकर मचाया बवाल
आज के एपिसोड की शुरुआत में माया दनदनाते हुए शाह हाउस पहुंचेगी और खूब बवाल मचाती नजर आएगी. ये देखकर वनराज का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. वनराज माया को फटकार लगाते हुए कहेगा कि समर की शादी है इसलिए सब बर्दाश्त कर रहा हूं वरना अनुज जैसे आदमी को घर के अंदर ना आने दूं. ये सुनकर माया भी भड़क जाएगी और कहेगी तो क्या पूरी फैमिली ही अनुज और माया का मिलन करवाने की कोशिश में जुटी है.


वनराज-माया में होगी खूब बहस
माया की बेफिजूल की बातों से वनराज का गुस्सा बढ़ेगा और वो कहेगा ऐसा कौन कर रहा है. वैसे भी शादी होते ही अनुपमा 3 साल के लिए अमेरिका जा रही है और फिर उसके बाद तो किसी का बाप नहीं रोक सकेगा.  माया इसके बाद कहेगी कि मेरे अनुज के बारे में तुम्हे कुछ कहने का अधिकारी नही है. वनराज भी पलटवार करते हुए कहेगा कि अनुपमा के बारे में भी तुम्हे उल-जुलूल कुछ भी कहने का हक नही है.


अनुज-अनुपमा को साथ देखकर हैरान हुए घरवाले
वहीं बुधवार के एपिसोड में अनुज और माया एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आएंगे. दोनों एक दूसरे के साथ खूबसूरत पल जिएंगे. इसी दौरान माया और अनुज एक दूसरे को गले भी लगा लेगें और आई लव यू भी बोलेंगे. इधर शाह हाउस में वनराज कहेगा कि रात से सुबह हो गई है और अनुपमा और अनुज घर नहीं लौटे हैं. ये सुनकर माया बोलेगी कि समझ नहीं आ रहा है कि दोनों कहां गायब हैं? तभी अनुपमा और अनुज शाह हाउस में एंट्री लेंगे और कहेंगे कि हम यहां. दोनों को साथ देखकर पूरा परिवार हैरानी से खड़ा हो जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि शो में अगला ट्विस्ट क्या होगा. 


 



ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela House: यश चोपड़ा की पड़ोसी बनी उर्वशी रौतेला, जुहू के इस आलीशान बंगले में हुईं शिफ्ट