Anupamaa Spoiler Alert: फेरों से पहले डिंपल को जलील करेगी बा, अनुपमा भी लगाएगी माया की जुबान पर लगाम
Anupamaa Latest Episode: शो में समर और डिंपल की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. अब शो में मजा तब आएगा जब अपनी शादी वाले दिन डिंपल लीला से अच्छे से सुनेगी. वहीं अनुपमा भी माया पर फटेगी.
![Anupamaa Spoiler Alert: फेरों से पहले डिंपल को जलील करेगी बा, अनुपमा भी लगाएगी माया की जुबान पर लगाम Anupamaa Spoiler Alert Leela Blast Over Dimple Anu Also Slam Brutally Maya On Samars Wedding Anupamaa Spoiler Alert: फेरों से पहले डिंपल को जलील करेगी बा, अनुपमा भी लगाएगी माया की जुबान पर लगाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/13c928b6ef486e572db39219df4a7fc91685963588139711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Upcoming Episode: शो अनुपमा में डिंपल और समर की शादी कराई जा रही है. शादी के खास मौके पर माया अभी भी बाज नहीं आ रही है और अनुपमा से लगातार पंगे ले रही है. आने वाले एपिसोड में इसी बात को लेकर अब अनुपमा का सब्र टूटता दिखेगा. जब माया अपनी तीखी बातें अनुपमा को सुना रही होगी, तब अनुपमा भी पलट कर माया को जवाब देगी. वहीं लीला भी डिंपल को उसकी शादी से पहले अच्छे से खदेड़ती नजर आएगी.
अनुज अनुपमा को ले जाएगा कपाड़िया मेंशन!
शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शादी के माहौल में कपाड़िया मेंशन को देख कर काफी इमोशनल होती नजर आएगी. ऐसे में अनुज अनुपमा को अंदरर चलने के लिए कहेगा. लेकिन अनुपमा कपाड़िया हाउस की दहलीज लांघने में संकोच करेगी. ये देख कर माया बेहद खुश होती नजर आएगी. लेकिन माया का भ्रम तब टूटेगा जब अनुज अनुपमा को इंसिस्ट करेगा कि वह घर के अंदर चले. अनुज इस दौरान अनुपमा को इमोशनल होकर कहेगा कि आज भी अनुज का सब कुछ अनुपमा का है. इसके बाद अनुपमा खुश हो जाएगी और माया का मुंह बन जाएगा. अब माया अनुपमा को चोट पहुंचाने के लिए तिगड़म लगाती फिरेगी.
लीला लगाएगी डिंपल की वाट
अनुपमा माया के सामने से गुजरेगी तभी माया अनु का हाथ पकड़ कर उसे रोकेगी और खरी खोटी सुनाएगी कि वह इस घर को छोड़ गई थी और आज माया इस घर पर राज कर रही है. ऐसे में अनुपमा आज शो पर माया को तीखा जवाब देगी.
शो में कुछ ऐसा होगा जब बा को मौका मिल जाएगा कि वह दुल्हन को खरीखोटी सुनाएगी. ऐसे में लीला आने वाले एपिसोड में डिंपल की अच्छे से खिंचाई करती और बेइज्जती करती दिखेगी..
ये भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभि या अभिनव किसे चुनेगा अबीर? क्या अक्षरा और अभिमन्यु फिर हो पाएंगे एक?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)