Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा को रास्ते से हटाने के लिए सभी हदें पार करेगी माया, अनुज के साथ रचाएगी शादी!
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' में एक नया मोड़ आया है. अनुज और अनुपमा की जुदाई के बाद अब माया की फिर से एंट्री होगी और वह अनुज को अपना बनाएगी.
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में आखिरकार जो माया चाहती थी वह पूरा हो जाएगा. अनुपमा को बदहवास छोड़ अनुज अपनी बेटी छोटी अनु के लिए माया के पास चला जाएगा. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज ने पूरी कोशिश की कि अनुपमा उसके जाल में फंस जाए, लेकिन अनु ने वनराज के अरमानों पर पानी फेर दिया. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिरकार माया को वह मिल गया, जिसके लिए उसने षड्यंत्र रचा था.
अनुज-अनुपमा के अलग हुए रास्ते
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी मां के पास चली जाएगी. वह अपनी मां से कहती है कि एक बार फिर उसका घर टूट गया. अनु उससे दूर हो गई और अनुज ने भी उसे हमेशा के लिए छोड़ दिया. वह अपना दर्द बयां करते हुए अपनी मां से फूट-फूटकर रोने लगती है. दूसरी ओर अनुज माया को ढूंढते हुए उसके कार के सामने गिर पड़ता है. अनुज को बेबस देख माया हैरान रह जाती है. वह उसे अपने घर ले आती है.
माया के पास पहुंचा अनुज
माया के घर में आते ही अनुज छोटी अनु को ढूंढने लगता है. माया कहती है कि वह अपनी दोस्तों के साथ घूमने गई है. अनुज को यूं कमजोर हालत में देख माया उसकी देखभाल करने लगती है. इतने में छोटी अनु आ जाती है और अपनी बेटी को देख अनुज उसे गले लगा लेता है. छोटी अनु कहती है कि उसने अपने पापा को बहुत मिस किया. साथ ही वह अनुपमा के बारे में भी पूछती है, लेकिन अनुज बात पलट देता है.
अनुज-अनुपमा का सुनकर बा हैरान
दूसरी ओर अनुपमा अनुज की बातों को याद कर डांस करने लगती है. अनुपमा को ऐसी हालत में देख उसकी मां को बहुत दुख होता है. वह कहती है कि वह अनुज से बात करेगी. वह खुद को दोष देती हैं, क्योंकि उन्होंने अनुपमा को सेल्फिश होना नहीं सिखाया. वहीं, शाह हाउस में वनराज बताता है कि वह अनुपमा से मिला था, लेकिन उसने आने से साफ इनकार कर दिया. वह यह जताता है कि भले ही लोग उसे उसका दुश्मन समझते हैं, लेकिन सिर्फ उसे ही पता था कि अनुपमा कहां मिलेगी. फिर बा भी आ जाती है और फिर उसे पता चलता है कि अनुपमा और अनुज दोनों गुम हैं.
अनुज को पाकर खुश हुई माया
प्रोमो में दिखाया गया कि माया अनुज और अनुपमा के अलग होने से काफी खुश है. वह कहती है कि 26 सालों का प्यार आखिरकार बेटी के प्यार पर भारी पड़ गया. किस्मत ने अनुज को उससे मिलवाया है और अब वह कभी भी उसे अनुपमा के पास जाने नहीं देगी. अनुज भले ही उसका नहीं था, लेकिन अब उसका होगा. वहीं, अपनी मां के पास अनुपमा फूट-फूटकर रोती है.