Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के साथ रोमांटिक हुई माया का लौटेगा पास्ट! वनराज की अनुपमा संग नजदीकियों से काव्या को होगी जलन
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज की बढ़ती दूरियों के बीच माया का पास्ट लौट आएगा.
![Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के साथ रोमांटिक हुई माया का लौटेगा पास्ट! वनराज की अनुपमा संग नजदीकियों से काव्या को होगी जलन Anupamaa Spoiler Alert Maya past back amid a romantic moment with Anuj Kavya get jealous because of Vanraj Anupama closeness Anupamaa Spoiler Alert: अनुज के साथ रोमांटिक हुई माया का लौटेगा पास्ट! वनराज की अनुपमा संग नजदीकियों से काव्या को होगी जलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/242d5d5fefa8818c7a7681966e5edd421677031617399454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में दो शादियां टूटने की कगार पर हैं. एक तरफ अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच दूरी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी काव्या और वनराज के रिश्ते में भी दरार आ गई है. अभी तक आपने देखा कि माया को पिकनिक पर ले जाने के अनुज के फैसले से अनुपमा को गहरा झटका लगा है और वह अंदर से बहुत दुखी होती है. दूसरी ओर काव्या साफ-साफ कहती है कि वनराज उसके दिल से उतर गया है, क्योंकि उसने उसका करियर बर्बाद किया है.
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया और छोटी अनु के साथ पिकनिक पर गया अनुज अनुपमा को याद करता है. माया अनुज संग नजदीकियां बढ़ाने की पूरी कोशिश करती है. वहीं, शाह परिवार में लोगों को चिंता सता रही होती है कि अब तोषू को हॉस्पिटल कौन ले जाएगा, क्योंकि उन्हें लगता है कि अनुपमा पिकनिक पर गई है. बा अनुपमा को खरी-खोटी सुना रही होती है कि इतने में अनुपमा की एंट्री होती है और वह बताती है कि अनुज उसे पिकनिक पर नहीं ले गया.
अनुपमा ने शाह परिवार को सुनाए ताने
अनुपमा ताने मारने के साथ-साथ पूरे शाह परिवार पर गुस्सा भी निकालती है. वह कहती है कि जब उसने सभी घरवालों को बता दिया था, तो क्यों सब उसे बार-बार कॉल कर रहे थे. बा कहती है कि वह नौटंकी न करे, दूसरे दिन पिकनिक पर चली जाए और वह उसे कॉल नहीं करेगी. हालांकि, सभी हक्का बक्का रह जाते हैं, जब अनुपमा बताती है कि अनुज माया के साथ पिकनिक पर गया है. बा इस पर आपत्ति भी जताते हैं.
इस बात से परेशान हुई अनुपमा
माया और अनुज छोटी अनु को खेलते हुए देख खुश हो रहे होते हैं कि इतने में अनुपमा का वीडियो कॉल आ जाता है. भरे मन से वह अनुज से बात करती है और फिर अपनी बेटी को देख खुश हो जाती है. हालांकि, उसे सदमा उस वक्त लगता है, जब वह स्पीकर पर मिस्टर एंड मिसेज कपाड़िया का नाम सुनती है. फिर छोटी अनु भी माया और अनुज को लेकर जाने की बात कहती है. ये सब सुनकर अनुपमा को धक्का लगता है. वह बार-बार अनुज और माया को लेकर हुई अनाउंसमेंट के बारे में ही सोचती रहती है.
शाह हाउस में अनुपमा के लिए पिकनिक
अनुपमा अपनी सारी जिम्मेदारी निभाकर अपने घर जाने की बात कहती है. हालांकि, पाखी और समर उसे रोकने की कोशिश करते हैं और तोषू के कहने पर अनुपमा रुक जाती है. इसके बाद सभी घर पर लेट नाइट पिकनिक मनाने की प्लानिंग करते हैं और घर को खुशी से भरा हुआ देखकर वनराज मन ही मन कहता है कि उसके आने से घर रौशन हो गया है. इसके बाद पिकनिक में भी वनराज का पूरा ध्यान अनुपमा पर होता है, जिसे देख काव्या को जलन होने लगती है. इसके बाद बार-बार अनुपमा और वनराज की बात होती है, जिससे काव्या परेशान होकर गेम छोड़कर रूम में चली जाती है.
माया का लौटेगा पास्ट
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा परेशान होकर अनुज को देर रात कॉल करती है, लेकिन माया उसका फोन काट देती है. वह देर रात सड़क पर अनुज की बाहों में बाहें डालकर टहलती है और अचानक उसकी नजर एक शख्स पर जाती है, जिसे देख वह हैरान रह जाती है. अनुज भी शॉक हो जाता है कि माया उसे देख इतनी हैरान क्यों है?
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने फातिमा बनकर पढ़ी नमाज, लोगों ने दिए ऐसे ताने फिर कर दिया ऐसा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)