Anupamaa: तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा! शो में आएगा एक नया ट्विस्ट
Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा कि माया को पति अनुज कपाड़िया के साथ देखकर दुख में डूबी अनुपमा इनसिक्योर हो जाती है. बरखा उसे आइना दिखाने की कोशिश भी करती दिखाई देगी.
![Anupamaa: तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा! शो में आएगा एक नया ट्विस्ट Anupamaa Spoiler Alert Maya wants to be with Anuj Kapadia Anupama feels insecure to see them together Anupamaa: तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा! शो में आएगा एक नया ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/7bf19757ea6549f54be9f9317220aff81675911093212454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अनुपमा और शाह परिवार में काफी तनाव का माहौल है. घर का सबसे बड़ा बेटा पारितोष उर्फ तोषू अस्पताल में भर्ती है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि, वह घर के बाहर अचानक गिर जाता है. उसे अस्पताल ले जाया जाता है और इलाज होता है. अपने बेटे को आईसीयू में देख अनुपमा और वनराज टूट जाते हैं. अंदर ही अंदर अनुपमा और वनराज को अपने बेटे को हमेशा के लिए खोने का डर सता रहा है.
आज के एपिसोड में अनुपमा और वनराज को पता चलेगा कि उसके बेटे तोषू को लकवा का अटैक आया है. इस खबर ने अनुपमा समेत पूरे शाह परिवार को अंदर से हिला दिया है. वनराज और अनुपमा को चक्कर भी आ जाता है. अनुपमा पछताती है कि आखिर क्यों उसने अपने बेटे को ठुकरा दिया. अगर वह अपने बेटे के बिजनेस में इनवेस्ट करती तो शायद उसका बेटा ऐसी हालत में नहीं होता.
तोषू को हुआ लकवा
दूसरी ओर तोषू की पत्नी किंजल का भी पति के लिए दिल पिघल गया है. वह भी तोषू की फिक्र में आंसू बहाती दिखाई देगी. अनुपमा उसे समझाती है कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन असल में अंदर ही अंदर अनुपमा को भी यही डर सताता है. वह खुद को हिम्मत देती है और कपाड़िया हाउस जाने के फैसला लेती है. कपाड़िया हाउस में अनुपमा छोटी अनु की जिंदगी में पहले से ज्यादा दखलअंदाजी दे रही है. छोटी अनु कहती है कि, माया भी अनुज के साथ उसे स्कूल छोड़ने जाए. अनुज के लाख समझाने के बाद भी अनु नहीं मानती है और माया को उसके साथ जाना पड़ता है.
माया को अनुज के साथ इनसिक्योर फील करेगी अनुपमा
अनुपमा जैसे ही ऑटो से उतरती है तो वह माया और अनुज को साथ देखखर इनसिक्योर फील करती है. पहले से ही टूटी हुई अनुपमा इस इनसिक्योरिटी को इग्नोर करने की कोशिश करती है, लेकिन बरखा उसे एहसास दिलाने की कोशिश करती है कि आखिर कपाड़िया हाउस में चल क्या रहा है और उसे समय रहते आंख खोलने की जरूरत है. बाद में वह अनुज को फोन करती है और फूट-फूटकर रोने लगती है.
अनुपमा को अनुज से दूर करेगी माया
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया का अनुज कपाड़िया को पाना चाहती है. छोटी अनु अपनी फैमिली पर एक पेंटिंग बनाती है, जिसमें अनुपमा, अनुज, छोटी अनु और माया होती है. अनुज माया को हटा देता है और माया अनुज और छोटी अनु के साथ अपनी फैमिली के सपने देख रही है और वह अनुपमा की पेंटिंग को हटा देती है. अब देखना होगा कि अनुपमा और अनुज को दूर करने का माया का सपना पूरा होगा या नहीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: विक्टिम कहने पर स्टैन से खफा हुए शालीन, गुस्से में बोले- 'अब तेरी पसंद से चलूं क्या'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)