Anupamaa Spoiler Alert: एक पल में अनुपमा-अनुज की हंसती-खेलती जिंदगी उजाड़ देगी माया, हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे दोनों!
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि माया अपने प्लान में कामयाब होकर अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तबाही मचा देगी.
![Anupamaa Spoiler Alert: एक पल में अनुपमा-अनुज की हंसती-खेलती जिंदगी उजाड़ देगी माया, हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे दोनों! Anupamaa Spoiler Alert Maya will break Anupama Anuj Kapadia as she will ran away with Chhoti Anu Anupamaa Spoiler Alert: एक पल में अनुपमा-अनुज की हंसती-खेलती जिंदगी उजाड़ देगी माया, हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे दोनों!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/5b8759c75753b754e38efc0cf6b07c441678334795116454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि मगरमच्छ के आंसू दिखाकर आखिरकार माया को अनुपमा से दूसरा मौका मिल ही जाता है. वह एक दिन की मोहलत मांगकर उन्हीं की जिंदगी में जहर घोलने का काम करेगी. अनुपमा के बर्थडे पर अनुज अपनी वाइफ को रोमांटिक सरप्राइज देता है. वह भले ही घर का माहौल देखकर ज्यादा बड़ी पार्टी नहीं कर पाता, लेकिन वह उसे स्पेशल जरूर फील कराता है.
अनुपमा ने लिया अनुज से वादा
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा ने अनुज और छोटी अनु के साथ अनाथ आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही पूरे अनाथ आश्रम को गोद लेने का फैसला किया. इसके बाद दोनों समंदर के किनारे गए, जहां उन्होंने खूब सारी मस्ती की. इस दौरान अनुपमा ने अनुज से वादा लिया कि चाहे जो भी हो जाए, जितनी भी मुश्किलें आए, लेकिन वह उसका साथ और हाथ कभी नहीं छोड़ेगा. अनुज अनुपमा को ये वादा देता है. फिर वह कहता है कि वह छोटी अनु को सबसे ज्यादा प्यार करता है. वह कहता है कि अनु के बिना 26 साल जैसे-तैसे रह लिया, लेकिन छोटी अनु के बिना वह 26 दिन भी नहीं रह सकता है.
माया के रूम की तलाश लेगी बरखा
माया परेशान हो जाती है कि आखिर अनुपमा ने घर पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट क्यों किया, वह उसे लेकर बाहर क्यों चले गए. जैसे ही वह अपने कमरे में जाती है, तभी अंकुश बहाने से उससे लंदन में कोई अच्छे कॉलेज के बारे में पूछता है. माया समझ जाती है कि बरखा उसके रूम की तलाशी ले रही है. वह कॉन्फिडेंट होती है कि बरखा को उसके रूम में कुछ नहीं मिलेगा. ऐसा होता भी है. बरखा को रूम में कुछ भी नहीं मिलता है.
छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी माया
लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, माया छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी. जब अनुपमा और अनुज छोटी अनु के रूम में जाएंगे तो वहां गुडबाय का एक नोट होगा. ये देखकर अनुपमा और अनुज टूट जाते हैं. वह रोते-बिलखते हैं. अब देखना होगा कि क्या वाकई माया छोटी अनु को लेकर भाग गई या नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)