Anupamaa Spoiler Alert: इस खबर को जानकर लगेगा अनुपमा के फैंस को झटका, शो की कहानी लेगी कौन सा मोड़
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा लगातार अपने ट्विस्ट और टर्न्स को लेकर दर्शकों के बीच मशहूर है.
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का मशहूर शो 'अनुपमा' इस समय हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है. शो में आ रहे लगातार ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को डेली सोप से जोड़े रखते हैं. यह शो वीकली बार्क रेटिंग्स पर कुंडली मारकर बैठा है. रुपाली गांगुली शो में लीड रोल निभाती हैं, जबकि गौरव खन्ना उनके पति अनुज की भूमिका निभाते हैं. इन दिनों ट्रैक अनुपमा और अनुज की शादी के बाद की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूम रहा है.
हालिया एपिसोड में शाह फैमिली अपने दम पर निर्णय लेने में असमर्थ है और वे अनुपमा के पास मदद के लिए आते रहते हैं. शाह परिवार में सभी शादियां टूटने लगती हैं, क्योंकि तनाव से निपटने के लिए बहुत कुछ इधर-उधर हो जाता है. बापूजी, बा और उनके लगातार झूठ से तंग आ चुके हैं. हर तरफ निराशा का माहौल है.
क्या अपनी टूटती हुई फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?
काव्या के पास वनराज का साथ है, क्योंकि वह केवल अपने परिवार के बारे में सोचता है, और किसी के बारे में नहीं. उधर किंजल अभी भी तोशु को माफ नहीं कर पा रही है क्योंकि उसने उसके साथ धोखा किया था. पाखी और अधिक के बीच की समस्या भी नहीं सुलझी है.
अनुपमा बेहद चिंतित है क्योंकि उसके सभी रिश्ते टूट रहे हैं, और वह उनकी मदद नहीं कर पा रही है. यहां तक कि अनुज भी अनुपमा से नाराज है.
क्या अनुपमा इन सभी परिस्थितियों को संभाल पाएगी और अपने परिवार की मदद कर पाएगी? शो की कहानी किस ओर मोड़ लेगी जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- 'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप