Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा इन दिनों टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है. यह शो दर्शकों को काफी लुभा रहा है. शो हर हफ्ते बार्क इंडिया की वीकली रेटिंग में सबसे ऊपर है. इन दिनों, शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि शो की कहानी अनुपमा और अनुज की शादी के बाद की कहानी पर आधारित है. दोनों के सामने परेशागी है कि वे दोनों परिवार की चुनौतियों को कैसे संभालते हैं.
शो के मौजूदा ट्रैक में शो में हर कोई खुद की जिंदगी पर ध्यान देना. काव्या भी अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने का फैसला करती है. उसे बहुत सारे अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हैं जो न केवल उसे नाम और शोहरत दिलाते हैं, बल्कि उसकी जिंदगी में एक नए शख्स मोहित की भी एंट्री होने वाली है.
मोहित की वजह से आएगी काव्या-वनजार की जिंदगी में दरार?
बता दें कि यह शख्स एक फोटोग्राफर है, ऐसा हो सकता है कि वनराज और काव्या की मैरिड लाइफ में इसकी वजह से परेशानियां बढ़ने वाली है. वह काव्या को अपने काम के जरिए और भी फेम दिलाने में मदद कर रहा है. साथ ही साथ वह उसे मेंटली भी सपोर्ट कर रहा है.
मोहित के बारे में पता चलने पर वनराज की क्या प्रतिक्रिया होगी? शो की कहानी अब किस ओर मोड़ लेने वाली है? जानने के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 16’ फेम Abdu Rozik से मिलना चाहते हैं? जानें कब, कहां और कैसे कर सकते हैं ‘छोटा भाईजान’ संग मुलाकात