Anupamaa Spoiler: हल्दी फंक्शन में अनु-अनुज को साथ देखकर आगबबूला हो जाएगी श्रुति, शाह हाउस होगा खूब ड्रामा
Anupamaa Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि श्रुति आखिरकार इंडिया पहुंचती है. शाह हाउस में वह अनु-अनुज को करीब देखकर आगबबूला हो जाती है.

Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' ने सभी का ध्यान खींचा है. दिलचस्प कहानी के लिए शो को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल के एपिसोड में हमने अनु, अनुज और आध्या को टीटू और डिंपी की शादी के लिए इंडिया आए हुए है. श्रुति अमेरिका में है लेकिन उसे लगातार चिंता सता रही है कि कहीं अनुज-अनु करीब न आ जाएं. वह आध्या से उन्हें दूर रखने के लिए कहती है और लगातार अनु-अनुज के बारे में जानने के लिए उसे फोन करती रहती है.
अनु-अनुज को साथ देखकर आगबबूला हो जाएगी श्रुति
हालांकि जब आध्या उसकी कॉल का जवाब नहीं देती तो वह चिढ़ जाती है. श्रुति ये भी देख रही है कि भारत में अनु-अनुज किस तरह करीब आए हैं और अनु के हाथ पर किस तरह अनुज का नाम लिखा है. अनुज श्रुति को ये भी बताता है कि अमेरिका आने के बाद वह सबसे पहले उस शख्स से मुलाकात करेगा जिसने अनु के बारे में शिकायत की थी. अनुज ने कहा कि वह जानना चाहता है कि आखिर उस शख्स को इतनी जल्दी क्यों थी और उन्हें ये समझने का समय भी नहीं दिया कि क्या हुआ.
View this post on Instagram
ये सुनकर श्रुति परेशान हो जाती है, ऐसा लग रहा है जैसे इस सबके पीछे वही हो. हमने ये भी देखा कि अनु कैसे कबूल करती है कि वह अनुज से प्यार करती है और उसने यह बात सुन ली. अनुज अनु को वापस चाहता है लेकिन वह यह भी जानता है कि उसके पास अब श्रुति है और आध्या उससे प्यार करती है. राजन शाही के शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि श्रुति परेशान हो जाती है और इंडिया आने का फैसला करती है.
शो में खूब होगा ड्रामा
वहीं दूसरी तरफ अधिक अनु-अनुज से सोचने और अलग न होने के लिए कहता है क्योंकि उनका प्यार खास है. हल्दी फंक्शन के दौरान हम अनुज और अनु को एक-दूसरे को हल्दी लगाते और नजदीक आते हुए देखेंगे लेकिन श्रुति इसे देख लेगी. वह कथित तौर पर बहुत सारा ड्रामा रचेगी क्योंकि वह अनु-अनुज को एक साथ देखकर गुस्सा हो जाएगी. वह चिल्लाना शुरू कर देगी और आध्या पर लापरवाह होने का आरोप लगाएगी. ये सुनकर आध्या चौंक जाएगी और अनुज भी श्रुति का गुस्सा देखकर चौंक जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रुति अनु-अनुज को फिर से एक होने देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

