Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट के टॉप पर शुमार है. शो को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी काफी देखी जा रही है. हर बीतते एपिसोड्स के साथ टीवी शो नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों के सामने आता है. पॉपुलर हिट शो के अपकमिंग ट्रैक में हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ ट्विस्ट तेज होने वाला है. हाल ही में देखा गया कि अधिक तनाव में है उसके करीबियों को मानना है कि यह सब पाखी और वनराज की वजह से हुआ है.
हालांकि, बरखा यह सोचकर डर जाती है कि क्या होगा अगर पाखी और वनराज अधिक को गिरफ्तार करवा लेते हैं, क्योंकि पाखी का कोई भरोसा नहीं है और वह ऊल-जुलूल बातें करती है. कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है जब अधिक, पाखी को आश्वासन देता है कि वह इस मुद्दे पर बात करेगा जिस पर बरखा ने अनुपमा के साथ भी अपनी परेशानी को शेयर किया.
अधिक पाखी से ब्रेक मांगता है जिस पर पाखी दौड़कर वनराज के पास जाती है और उसके सामने रोती है. जबकि वनराज इसके लिए अनुज और अनुपमा को दोषी ठहराता है. आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि लोगों के लगातार ताने और नाक में दम किए जाने के वजह से अनुपमा मानसिक रूप से टूट जाएगी. इसके लिए अनुज दोषी महसूस करेगा.
जाहिर है शो के आने वाले एपिसोड में ड्रामा और भी बढ़ने वाला है. शो की अधिक जानकारी के लिए बने एबीपी न्यूज़ के साथ.