Anupamaa Spoiler Alert: अनुज से जुड़ी ऐसी बात सुनेगी अनुपमा कि खो बैठेगी होश, कामयाब होगी वनराज-बरखा की गंदी चाल
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस शो ‘अनुपमा’ का आने वाला एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है. जब माया अनुज को नहीं रोक पाएगी तो बरखा और वनराज मिलकर एक गंदी चाल चलेंगे.
![Anupamaa Spoiler Alert: अनुज से जुड़ी ऐसी बात सुनेगी अनुपमा कि खो बैठेगी होश, कामयाब होगी वनराज-बरखा की गंदी चाल Anupamaa Spoiler Alert Vanraj Barkha will destroy Anupama Anuj Kapadia Relationship Anupamaa Spoiler Alert: अनुज से जुड़ी ऐसी बात सुनेगी अनुपमा कि खो बैठेगी होश, कामयाब होगी वनराज-बरखा की गंदी चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/820b3a1dd8d03ff0840ed359208f1f9f1683428145228454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला डेली सोप ‘अनुपमा’ की कहानी में अगर कोई ट्विस्ट न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. पहले अनुपमा और अनुज का जुदाई ट्रैक और फिर उनके मिलने के ट्रैक ने ऑडियंस को अपनी ओर खींचे रखा. शो में दिखाया जा रहा था कि फाइनली अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से मिलने वाले हैं, लेकिन अब लेटेस्ट एपिसोड से ऐसा नहीं लगता है. जानें आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.
अनुज ने माया के प्लान पर फेरा पानी
अनुपमा अपने अनुज से मिलने के लिए बहुत बेताब है. वह सातवें आसमान पर है और अपने बच्चों के साथ नाचते हुए इस मोमेंट को सेलिब्रेट करती है. दूसरी ओर अनुज जब देखता है कि उसका बैग खाली है तो वह झल्ला जाता है और माया पर भड़क जाता है. माया उसे रोकने की पूरी कोशिश करती है, रूम भी लॉक कर देती है, लेकिन अनुज नहीं मानता है और वह रूम तोड़कर वहां से चला जाता है.
गाड़ी में बैठते ही वह अनुपमा के बारे में सोचने लगता है, दूसरी ओर अनुपमा भी अनुज के बारे में ही सोचती है.
वनराज और बरखा ने बनाया प्लान
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे अनुज और अनुपमा के मिलने से परेशान वनराज और बरखा ने अपने रंग बदल लिए हैं. एक तरफ वनराज इस बात से परेशान होता है कि आखिर माया ने अनुज को जाने कैसे दिया, वहीं बरखा नया प्लान बनाती है और सुधरने का नाटक करती है. फिर वनराज और बरखा अनुपमा के घर पर जाते हैं.
वनराज-बरखा की नई चाल
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज नहीं पहुंचता है तो अनुपमा उसके बारे में पता करने अंकुश के साथ बाहर जा ही रही होती है कि उसके पास अनुज का फोन आता है और वह अपने होश खो बैठती है. ये देख वनराज और बरखा एक-दूसरे को देखते हैं और मुस्कुराते हैं. उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ पता चलता है कि ऐन मोमेंट में दोनों ने कुछ बड़ा धमाका किया है, जिसकी वजह से अनुज-अनुपमा नहीं मिल पाए.
यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash के साथ सगाई पर Karan Kundrra ने कही ये बात, बोले- ‘हम निब्बा-निब्बी नहीं हैं’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)