Anupamaa Spoiler: अनुज को सड़क पर तड़पता देख अनुपमा घबराई, एक्स हसबैंड को घर लेकर जाएगी अनु
Anupamaa Spoiler Alert: शो में 6 साल लीप आने के बाद अब अनुज पूरी तरह से बदल गया है. वह अब पूरी तरह से टूट गया है और एक अलग ही दुनिया में खो गया है. वह अब एक मंदिर में बांसुरी बजाता है.

Anupamaa Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. रुपाली गागुंली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल की कहानी में 6 साल का लीप आ गया है. अनुज कपाड़िया और अनु काफी समय तक एक-दूसरे से दूर रहे है. लीप से पहले उन्होंने इस बात को मान लिया था कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं. लेकिन जैसे ही उन्होंने मिलने का फैसला किया, किस्मत ने अपना खेल खेला और दोनों एक दुर्घटना का शिकार हो गए. इसके बाद आध्या ने भी अपना असली रंग दिखा दिया.
अनुज ने खाया अनुपमा के हाथ का लड्डू
शो में 6 साल लीप आने के बाद अब अनुज पूरी तरह से बदल गया है. वह अब पूरी तरह से टूट गया है और एक अलग ही दुनिया में खो गया है. वह अब एक मंदिर में बांसुरी बजाता है. हाल ही के एक एपिसोड में अनु और अनुज की मुलाकात मंदिर में हुई. इसके बाद अनुपमा भी अनुज को इस हाल में देखकर शॉक्ड हो जाती है. वह विश्वास नहीं कर पा रही है कि वह इतना कैसे बदल गया है. अनुपमा के आज के एपिसोड में हम देखते हैं कि अनुज शुरू में अनु से दूर भागने की कोशिश कर रहा है. हालांकि अनु किसी तरह उसे शांत कर लेती है. जैसे ही वह बेहोश हो जाता है, अनु फिर एक गाड़ी बुलाती है और उसे घर ले जाती है.
View this post on Instagram
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु, अनुज कपाड़िया से उनकी बेटी आध्या के बारे में पूछताछ करेगी. वह एक बार फिर परेशान हो जाएगा और अनु को बताएगा कि आध्या उनसे बहुत दूर चली गई है. जब अनु पूछती है कि कहां, तो वह बताता है कि आध्या भगवान के पास चली गई है. इससे अनु सदमे में आ जाती है. उन्होंने खुलासा किया कि उनके अंकुश भैया और बरखा भाभी ने उन्हें ऐसा बताया था. अनु को यकीन नहीं होता है. वह कहती हैं कि कोई कुछ भी कहे, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आध्या अब नहीं रही है. इतना सब होने के बाद अनुज ने एक बार फिर अनु से दूरी बना ली.
शो में आएगा नया ट्विस्ट
इन सबके पहले अनुपमा रो पड़ती हैं, जब मंदिर के पंडितों ने उनसे कहा कि अनुज उनके साथ रहेगा. उसने कहा कि वह उसकी देखभाल करेगी. वनराज, तोशु, किंजल, टीटू और सभी घरवाले भी अब जानते हैं कि अनुज कपाड़िया उनके आसपास है और उसकी हालत ठीक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी अनुज की मदद नहीं करता है. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा अनुज को अपने पास रख पाएगी या फिर अनुज एक बार फिर अनु से दूर हो जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

