Anupamaa Spoiler: डिंपी-टीटू की शादी में प्यार का इजहार करेंगे अनु-अनज? श्रुति को दूर करने के लिए देविका ने बनाया प्लान
Anupamaa Spoiler: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में फैंस अनुज और अनु को कबूल करते हुए देखेंगे कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. देविका अब उन्हें फिर से मिलाने का प्लान बना सकती है.
![Anupamaa Spoiler: डिंपी-टीटू की शादी में प्यार का इजहार करेंगे अनु-अनज? श्रुति को दूर करने के लिए देविका ने बनाया प्लान Anupamaa spoiler Anu Anuj confess their love for each other Devika make plans to reunite them Anupamaa Spoiler: डिंपी-टीटू की शादी में प्यार का इजहार करेंगे अनु-अनज? श्रुति को दूर करने के लिए देविका ने बनाया प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/74d3f08fcc94e18ff742c4e0d325e8421717846557150618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' ने अपनी दिलचस्प कहानी के लिए ध्यान खींचा है. हाल के एपिसोड में अनु कॉकरोच घटना के बाद इंडिया लौट आई. बा नहीं चाहती थी कि वह टीटू और डिंपी की शादी पर ध्यान दें क्योंकि लोग शाह परिवार को बदनाम करेंगे. हालांकि वनराज चाहता था कि अनु वापस आ जाए ताकि वह उसे और अधिक बेइज्जत कर सके.
डिंपी-टीटू की शादी में प्यार का इजहार करेंगे अनु-अनज?
हालांकि अनुज अभी भी अनु का पूरा सपोर्ट कर रहा है. अनुज अब भी उससे प्यार करता है लेकिन आध्या की वजह से उससे दूर रह रहा है जो चाहती है कि वह श्रुति से शादी करें. अनुज और आध्या भी शादी के लिए इंडिया लौट आए जबकि श्रुति बहुत परेशान है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अनु-अनुज फिर से एक हो जाए. शादी में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में श्रुति आध्या से अपडेट लेती रहती हैं.
View this post on Instagram
वहीं मेहंदी फंक्शन के दौरान शाह हाउस में एंट्री करते ही अनु अनुज की बाहों में गिर जाती है. आध्या उन्हें अलग करती है और हम वनराज को उनका मजाक उड़ाते हुए भी देखते हैं. मेहंदी फंक्शन के दौरान हम अनु-अनुज को आध्या के बारे में बातचीत करते हुए भी देखते हैं. इसी के साथ मेहंदी के फंक्शन में देविका भी मौजूद होती है और आध्या को कुछ चीजें सिखाने का फैसला करती है.
देविका के सामने अनुज के लिए प्यार जाहिर करेगी अनु
राजन शाही के टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु के हाथ पर मेहंदी देखकर श्रुति को जलन होती है. अनु उसे बताएगी कि ये गलती से हुआ है लेकिन श्रुति को शक हो जाता है. वह अनु-अनुज को दूर रखने के लिए इंडिया आने का फैसला करेगी. हम देविका को अनु से पूछते हुए भी देखेंगे कि क्या वह अब भी अनुज से प्यार करती है. इसपर अनु कबूल करेगी कि वह हमेशा अनुज से प्यार करेगी लेकिन वे अब कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि वह श्रुति से शादी करेगा.
View this post on Instagram
अनुज ये सुनता है और वह भी कबूल करता है कि वह उससे प्यार करता है. अनुज अनु के बारे में सोचकर बुरी तरह रोता है. देविका उन्हें फिर से एक करने और श्रुति को दूर रखने का फैसला करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर अनु और अनुज एक साथ आएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: 'ये रिश्ता...' फेम शिवांगी जोशी लेंगी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)