Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' ने अपनी दिलचस्प कहानी के लिए ध्यान खींचा है. हाल के एपिसोड में अनु कॉकरोच घटना के बाद इंडिया लौट आई. बा नहीं चाहती थी कि वह टीटू और डिंपी की शादी पर ध्यान दें क्योंकि लोग शाह परिवार को बदनाम करेंगे. हालांकि वनराज चाहता था कि अनु वापस आ जाए ताकि वह उसे और अधिक बेइज्जत कर सके. 


डिंपी-टीटू की शादी में प्यार का इजहार करेंगे अनु-अनज?


हालांकि अनुज अभी भी अनु का पूरा सपोर्ट कर रहा है. अनुज अब भी उससे प्यार करता है लेकिन आध्या की वजह से उससे दूर रह रहा है जो चाहती है कि वह श्रुति से शादी करें. अनुज और आध्या भी शादी के लिए इंडिया लौट आए जबकि श्रुति बहुत परेशान है क्योंकि वह नहीं चाहती कि अनु-अनुज फिर से एक हो जाए. शादी में जो कुछ भी हो रहा है, उसके बारे में श्रुति आध्या से अपडेट लेती रहती हैं. 






वहीं मेहंदी फंक्शन के दौरान शाह हाउस में एंट्री करते ही अनु अनुज की बाहों में गिर जाती है. आध्या उन्हें अलग करती है और हम वनराज को उनका मजाक उड़ाते हुए भी देखते हैं. मेहंदी फंक्शन के दौरान हम अनु-अनुज को आध्या के बारे में बातचीत करते हुए भी देखते हैं. इसी के साथ मेहंदी के फंक्शन में देविका भी मौजूद होती है और आध्या को कुछ चीजें सिखाने का फैसला करती है. 


देविका के सामने अनुज के लिए प्यार जाहिर करेगी अनु


राजन शाही के टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु के हाथ पर मेहंदी देखकर श्रुति को जलन होती है. अनु उसे बताएगी कि ये गलती से हुआ है लेकिन श्रुति को शक हो जाता है. वह अनु-अनुज को दूर रखने के लिए इंडिया आने का फैसला करेगी. हम देविका को अनु से पूछते हुए भी देखेंगे कि क्या वह अब भी अनुज से प्यार करती है. इसपर अनु कबूल करेगी कि वह हमेशा अनुज से प्यार करेगी लेकिन वे अब कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि वह श्रुति से शादी करेगा. 






अनुज ये सुनता है और वह भी कबूल करता है कि वह उससे प्यार करता है. अनुज अनु के बारे में सोचकर बुरी तरह रोता है. देविका उन्हें फिर से एक करने और श्रुति को दूर रखने का फैसला करेगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर अनु और अनुज एक साथ आएंगे या नहीं. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: 'ये रिश्ता...' फेम शिवांगी जोशी लेंगी 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी