Anupamaa Spoiler: आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई
Anupamaa Spoiler: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु फिर से मुसीबत में पड़ जाएगी क्योंकि वनराज ने उसके खिलाफ प्लान बनाया हैं. साथ ही अब आध्या अनु और अनुज को अपनी लाइफ में वापस चाहती है.
![Anupamaa Spoiler: आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई anupamaa spoiler anu vanraj to major fight aadhya struggles with the psycho woman Anupamaa Spoiler: आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी, वनराज और अनु की इस वजह से होगी लड़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/7850f30f7b59cbbc5e8aac7cb61e6a041724147065983618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' की कहानी में कुछ बड़े मोड़ देखने को मिल रहे है. हाल ही के एपिसोड में हमने देखा है कि अनु, अनुज के मेंटल हेल्थ के बारे में जानकर हैरान रह गई थी. उसे विश्वास नहीं होता कि आध्या अब नहीं रही और अनुज को समझाती है है कि वह उनकी बेटी को वापस ले आएगी. अंकुश और बरखा ने अनुज की जमीन-जायदाद छीन ली और अनु ने उनसे सब कुछ वापस पाने का फैसला किया. वह ये पता लगाने का फैसला करती है कि आध्या कहां है और इसलिए वह यशदीप और देविका की मदद लेती है.
आध्या को खूब टॉर्चर करेगी साइको लेडी
हालांकि हम देखते हैं कि आध्या जिंदा है और अब एक साइको लेडी के साथ फंस गई है. अनु उसे ढूंढने के लिए स्ट्रगल कर रही है. अनुज और अनु ने भी उसे एक मंदिर में पाया लेकिन वह उस लेडी के साथ चली गई जो आध्या को हमेशा अपने कमरे में बंद रखती थी. वह किसी को भी आध्या को देखने या छूने नहीं देती. दूसरी ओर, हमने देखा कि वनराज अमीर हो गया है लेकिन अब और ज्यादा घमंडी है. उसका मानना है कि गरीब लोग किसी काम के नहीं होते और इसलिए वह अनु के आशा भवन के लोगों को ताना मारता रहता है और अपने परिवार को उनसे दूर रखने की कोशिश करता है.
View this post on Instagram
वनराज भी आशा भवन को बेचने के पीछे है क्योंकि वह अनु को दिखाना चाहता है कि वह कुछ भी नहीं है. वनराज की भतीजी मीनू एमबीबीएस पूरी करने के बाद भारत आई थी. राजन शाही के टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि इतनी सारी घटनाओं के बाद मीनू को सागर से प्यार हो गया है. हालांकि सागर उसे उससे दूर रहने के लिए कहेगा. वह उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करेगा लेकिन मीनू उसे बताएगी कि वह उसे पसंद करती है.
वनराज और अनु के बीच होगा घमासान
सागर भी उससे प्यार करता है लेकिन उसे नहीं बताएगा क्योंकि वह जानता है कि वनराज उन्हें कभी एक साथ नहीं रहने देगा. वहीं हम देखेंगे कि वनराज को मीनू और सागर के बारे में पता चल जाएगा और इसलिए वह इस बात के लिए अनु से खूब लड़ेगा. वह अनु को दुख पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द आशा भवन को बेचने का फैसला करेगा. दूसरी ओर हम देखेंगे कि आध्या को स्ट्रगल करना पड़ेगा क्योंकि एक साइको लेडी उसे परेशान करती है. वह सोचती है कि अनु और अनुज उसे जल्द ही ढूंढ लें और अपने साथ वापस ले जाएं.
यह भी पढ़ें: एक्टिंग से दूर होकर कहां से मोटा पैसा कमाती हैं दीपिका कक्कड़? घर बैठकर ये हैं एक्ट्रेस के इनकम सोर्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)